शिवपुरी/छतरपुर। शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र के फोरलेन हाइवे स्थित कबूतर के डेरे के पास ट्रक झांसी की ओर जा रहा था. इसी दौरान एक बलेनो कार ट्रक के पीछे आ रही थी. इसी दौरान ट्रक चालक ने लापरवाहीपूर्वक अचानक ब्रेक लगा दिए. इस कारण कार चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार ट्रक में पीछे से जा घुसी. इसके बाद कार सवारों में चीख पुकार मच गई. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल घायलों को कार से बाहर निकाला. इसके बाद हादसे की जानकारी करेरा पुलिस व हाइवे एंबुलेंस को दी गई.
सभी घायल मऊरानीपुर के : मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए करैरा के अस्पताल लाया गया. गंभीर चोट होने के चलते चिकित्सकों द्वारा सभी को झांसी रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है इस हादसे में घायल सभी यूपी के मऊरानीपुर के रहने वाले हैं. दीपक अग्रवाल, उनकी पत्नी बीना अग्रवाल, बेटा देव अग्रवाल सहित ड्राइवर स्वतंत्र सोनी घायल हुए हैं. पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
छतरपुर में युवक की सड़क हादसे में मौत : छतरपुर जिले के गढ़ी मलहरा थाना क्षेत्र के कुर्राहा गांव से गुजरे सागर-कानपुर हाइवे पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक मुकेश यादव (19) ने हाल ही में आर्मी की परीक्षा पास की थी. दोनों बाइक पर सवार लोग शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. एक बाइक पर रामकिशन कुशवाहा, निकेत, शैलेन्द्र नाम के तीन युवक सवार थे, जिसमें रामकिशन कुशवाहा की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों का इलाज छतरपुर के जिला अस्पताल में किया जा रहा है.