शिवपुरी। जिले के अमोला में प्रेम-प्रसंग की हैरान करने वाली घटना हुई. प्रेमी को अपना गिफ्ट प्रेमिका से वापस मांगना बहुत महंगा पड़ा. प्रेमी व प्रेमिका करीब तीन साल तक इश्क की गाड़ी में सवार रहे. लेकिन कुछ दिनों पहले दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई. इसके बाद प्रेमिका ने अपने प्रेमी से दूरियां बनानी शुरू कर दी. प्रेमिका की ये हरकत प्रेमी को नागवार गुजरी. प्रेमी ने उसे कुछ दिन पहले एक मुर्गा गिफ्ट में दिया था. प्रेमी ने सोचा कि अब जब प्रेमप्रसंग ही नहीं रहा तो अपना गिफ्ट क्यों न वापस ले लिया जाए.
प्रेमिका के घर पहुंचा प्रेमी : अपना गिफ्ट वापस लेने के लिए प्रेमी अपनी प्रेमिका घर पहुंचा. उसने प्रेमिका के घर पहुंचकर पहले उसे मनाने की कोशिश की. गिले-शिकवे दूर होता न देखकर प्रेमी ने अपना गिफ्ट मुर्गा वापस करने की मांग की. यह सुनकर प्रेमिका गुस्सा हो गई. इस दौरान दोनों के बीच काफी कहासुनी हुई. विवाद बढ़ने पर प्रेमिका ने लाठी से प्रेमी पर हमला कर दिया. ये तमाशा देखने के लिए मोहल्ले के लोग जमा हो गए. लोगों ने किसी प्रकार महिला को शांत किया और उसके प्रेमी को वहां से रवाना किया.
ये खबरें भी पढ़ें... |
पुलिस में शिकायत करने पहुंचा : इसके बाद प्रेमी अपनी प्रेमिका की शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंचा. प्रेमिका की बेवफाई से दुखी होकर कल्लू साहू निवासी अमोला ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया "मेरा अमोला की रहने वाली एक महिला तीन-चार साल से प्रेमप्रसंग चल रहा था. मैं उसके पास से अपना मुर्गा वापस लेने गया था. उसने प्रेमिका से कहा कि जब अपने बीच मोहब्बत खत्म हो गई तो मेरा मुर्गा वापस करो. मुर्गा वापस करने की मांग सुनकर प्रेमिका भड़क गई ओर उसने लाठी से हमला कर दिया. इस कारण मेरे सिर्फ में गंभीर चोट आई है."