ETV Bharat / state

BJP छोड़ने वाले कोलारस MLA वीरेंद्र रघुवंशी का दर्द छलका, शिवपुरी से कांग्रेस का टिकट मिलने की आस लगाए थे - शिवपुरी से कांग्रेस से केपी सिंह

कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का कांग्रेस पार्टी से टिकट कटने के बाद पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. टिकट नहीं मिलने पर उनका दर्द छलका है. लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई है कि पार्टी नेतृत्व उनके साथ न्याय करेगा. बता दें कि रघुवंशी का टिकट शिवपुरी से लगभग तय माना जा रहा था.

Kolaras MLA Virendra Raghuvanshi pain
BJP छोड़ने वाले कोलारस MLA वीरेंद्र रघुवंशी का दर्द छलका
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 16, 2023, 2:10 PM IST

BJP छोड़ने वाले कोलारस MLA वीरेंद्र रघुवंशी का दर्द छलका

शिवपुरी। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 144 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. शिवपुरी जिले की पांचों विधानसभा सीटों के नाम घोषित कर दिए गए हैं. शिवपुरी विधानसभा सीट से टिकट मिलने की आस लगाए बैठे भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए कोलारस से विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को झटका लगा है. टिकट कटने के बाद उनकी पहली प्रतिक्रिया सूची जारी होने के नाद 24 घंटे बाद सामने आई है. इसमें उनका दर्द छलका है.

पार्टी नेतृत्व पर भरोसा जताया : वीरेंद्र रघुवंशी ने एक वीडियो जारी कर कहा "आप सबको मालूम है कि मेरा जीवन संघर्षों से गुजरा है. लेकिन यह संघर्ष मैंने सदैव आप सबके विकास और सेवा के लिए किया है. वर्तमान में मुझे पुनः कुचक्रों के जाल में फंसाया गया है. मुझे उम्मीद है कि शीर्ष नेतृत्व निश्चित रूप से ध्यान देगा और ईश्वर हमेशा इन कुचक्रों से आप और हमको निकलता रहेगा. मैं सभी को संदेश देना चाहता हूं कि आप सभी धैर्य बनाए रखें. निश्चित रूप से शीर्ष नेतृत्व विचार मंथन के बाद हमें सेवा का अवसर देगा."

ये खबरें भी पढ़ें...

शिवपुरी से केपी सिंह को मिला टिकट : बता दें कि कोलारस विधानसभा सीट से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया था. इसके बाद विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का टिकट शिवपुरी विधानसभा सीट से फाइनल माना जा रहा था, लेकिन कांग्रेस ने सूची जारी कर सबको चौंकाते हुए पिछोर विधानसभा सीट के कांग्रेस विधायक केपी सिंह कक्काजू का नाम शिवपुरी से प्रत्याशी के तौर पर जारी कर दिया. बता दें कि विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का नाम शिवपुरी विधानसभा से सामने आने के बाद कांग्रेस के पदाधिकारियों में कलह देखने को मिल रही थी.

BJP छोड़ने वाले कोलारस MLA वीरेंद्र रघुवंशी का दर्द छलका

शिवपुरी। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 144 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. शिवपुरी जिले की पांचों विधानसभा सीटों के नाम घोषित कर दिए गए हैं. शिवपुरी विधानसभा सीट से टिकट मिलने की आस लगाए बैठे भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए कोलारस से विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को झटका लगा है. टिकट कटने के बाद उनकी पहली प्रतिक्रिया सूची जारी होने के नाद 24 घंटे बाद सामने आई है. इसमें उनका दर्द छलका है.

पार्टी नेतृत्व पर भरोसा जताया : वीरेंद्र रघुवंशी ने एक वीडियो जारी कर कहा "आप सबको मालूम है कि मेरा जीवन संघर्षों से गुजरा है. लेकिन यह संघर्ष मैंने सदैव आप सबके विकास और सेवा के लिए किया है. वर्तमान में मुझे पुनः कुचक्रों के जाल में फंसाया गया है. मुझे उम्मीद है कि शीर्ष नेतृत्व निश्चित रूप से ध्यान देगा और ईश्वर हमेशा इन कुचक्रों से आप और हमको निकलता रहेगा. मैं सभी को संदेश देना चाहता हूं कि आप सभी धैर्य बनाए रखें. निश्चित रूप से शीर्ष नेतृत्व विचार मंथन के बाद हमें सेवा का अवसर देगा."

ये खबरें भी पढ़ें...

शिवपुरी से केपी सिंह को मिला टिकट : बता दें कि कोलारस विधानसभा सीट से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया था. इसके बाद विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का टिकट शिवपुरी विधानसभा सीट से फाइनल माना जा रहा था, लेकिन कांग्रेस ने सूची जारी कर सबको चौंकाते हुए पिछोर विधानसभा सीट के कांग्रेस विधायक केपी सिंह कक्काजू का नाम शिवपुरी से प्रत्याशी के तौर पर जारी कर दिया. बता दें कि विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का नाम शिवपुरी विधानसभा से सामने आने के बाद कांग्रेस के पदाधिकारियों में कलह देखने को मिल रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.