शिवपुरी/मुरैना। जिले के अंबाह कस्बे में अपराधी कितने बेखौफ हो गए हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह मुख्य बाजार में पुलिस खौफ से बड़े होकर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए आसानी से मोटरसाइकिल पर बैठकर निकल जाते हैं. शिवपुरी जिले के मजेरा गांव में होटल पर पैसों के लेनदेन को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद का एक युवक से विवाद हो गया. विवाद के बाद युवक अपने साथियों के साथ होटल पर पहुंचा और होटल में तोड़फोड़ कर होटल संचालक सहित उसके भाई-पिता और एक अन्य युवक को जमकर पीट दिया. सभी घायलों को उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
होटल में जमकर तोड़फोड़: जब रंजीत साथियों को रोकने का प्रयास किया तो सभी ने मिलकर जमकर मारपीट कर दी. रंजीत गुर्जर इतने पर ही नहीं रुका उसने होटल में जमकर तोड़फोड़ कर दी. साथ ही होटल पर खड़े वाहन के भी शीशे तोड़ दिए. होटल के कैमरों में मारपीट की घटना कैद हुई है. देहात थाना पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
भरे बाजार में हवाई फायर: इधर मुरैना मामले में जो CCTV कैमरे में वारदात कैद हुई है उसमें देखा जा सकता है कि, भाजपा नेता पूर्व पार्षद संतोष वर्मा की सोना चांदी की दुकान अस्पताल रोड पर है. दुकान पर रविवार दोहपर 2 बजे एक मोटर साइकिल पर सवार 3 युवक आते हैं और उस मोटर साइकिल के पीछे बैठे दोनों युवक पिस्टल निकालकर हवाई फायर करते हैं. हवाई फायर के दौरान बदमाशों ने कहीं भी मोटर साइकिल को नहीं रोका. वह मोटर साइकिल से ही फरार हो गए. यह पूरा घटनाक्रम भाजपा नेता की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
मौके पर पहुंची पुलिस: मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर एसडीओपी परमाल सिंह मेहरा और टीआई जितेंद्र नगायच पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. सीसीटीवी कैमरा देखने के बाद पुलिस ने बदमाशों को तलाशने के लिए अलग-अलग टीम रवाना की है. व्यापारी ने इस मामले में 3 अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मौके पर खड़े लोगों ने बताया कि फायरिंग की आवाज सुनकर अस्पताल रोड एवं आसपास के इलाकों में भगदड़ मच गई. दुकानें बंद हो गई. भाजपा नेता की दुकान पर बैठे ग्राहक भी बाहर की तरफ भाग गए.
मिठाई के डिब्बों में पैसे की मांग: बताया गया कि, भाजपा नेता से लगभग 3 माह पहले भी आशु तोमर के नाम से मिठाई के डिब्बों में पैसे की मांग हो चुकी है. इस मामले में अम्बाह थाना प्रभारी जितेन्द्र नगायच का कहना हैं कि, CCTV कैमरे में नकाबपोश बदमाश दिखाई दे रहे हैं. उनके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी गई है.