ETV Bharat / state

MP Crime News इंदौर में चार लुटेरे गिरफ्तार, 8 लाख से ज्यादा नगदी बरामद, शिवपुरी में रेप के दो मामले - शिवपुरी में रेप के दो मामले

इंदौर में लूट की वारदात करने वाले चार बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने (Four robbers arrested in Indore) गिरफ्तार किया है. ये बदमाश नशे और महंगे शौक के लिए वारदात करते थे. कुछ दिन पहले लोहा व्यापारी के साथ हुई 10 लाख की लूट करना भी अरोपियों ने कबूला है. इनसे पुलिस ने 8लाख 60 हजार रुपये नगद, दो मोटरसाइकिल और सामान बरामद किया है. उधर, शिवपुरी जिले में रेप के दो मामले (Two cases of rape in Shivpuri) दर्ज किए गए. पुलिस इन मामलों की जांच कर रही है.

MP Crime News
इंदौर में चार लुटेरे गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 8:21 PM IST

इंदौर/ शिवपुरी/ ग्वालियर। इंदौर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में लोहा व्यापारी के साथ 10 लाख की लूट के मामले में पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी. पुलिस ने लगभग 200 से भी अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसी आधार पर पुलिस ने गिरोह को पकड़ा है. इन बदमाशों ने शहर में 6 वारदातों को करना कबूला है.

और भी वारदात कबूल की : पुलिस ने बदमाश अमित बंसीवाल, आयुष उर्फ गोलू, सीताराम चौरसिया, प्रथम यादव से पूछताछ के बाद लूट का सामान बरामद किया है. आरोपियों ने सेंटर कोतवाली में भी एक वृद्ध के साथ 20 हजार की लूट को अंजाम दिया था. आरोपी आदतन अपराधी हैं और नशे के लिए और महंगे शौक के लिए राह चलते लोगों से लूटपाट करते हैं. पकड़े गए गिरोह के सभी सदस्य 20 से 21 साल की उम्र के हैं. फिलहाल पुलिस इनसे अन्य वारदातों के मामले में पूछताछ कर रही है. निमिष अग्रवाल, क्राइम ब्रांच डीसीपी का कहना है कि बदमाशों से पूछताछ की जा रही है.

मासूम का अपहरण : इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में 4 वर्षीय बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है. घर में काम करने वाली नौकरानी ही बच्चे का अपहरण कर फरार हो गई. बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. शिव कंठ नगर में रहने वाले अर्जुन कुमार ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि उसे उसकी पत्नी कुछ माह पहले छोड़कर जा चुकी है. घर में काम करने के लिए वर्षा काले नाम की नौकरानी रखी थी. नौकरानी बच्चे को भी साथ में घुमाने के लिए लेगई लेकिन वह अब तक वापस नहीं लौटी. इस मामले में थाना प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने कहा कि मामले की जांच जारी है.

हवाई फायर किया : इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन की सुरक्षा को लेकर डीजीपी आला अधिकारियों की बैठक लेकर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दे रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में ऑर्बिट मॉल प्रॉपर्टी कारोबारी पर बदमाश गोली से फायर करते हुए नजर आ रहा है. घटना से संबंधित सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में भी देखा जा सकता है कि किस तरह से बदमाश फायर करते हुए नजर आ रहा है. घटना सामने आने के बाद भी विजय नगर थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर ने कोई जानकारी नहीं दी.

शिवपुरी में रेप के दो मामले : शिवपुरी जिले के बदरवास थाना में दो पक्षों के लोगों ने एक- दूसरे पर दुष्कर्म की धाराओं मामला दर्ज कराया है. दोनों पक्षों के बीच चुनावी रंजिश चल रही थी. एक पक्ष ने पहले चुनावी रंजिश की आग को शांत करने विरोधी पक्ष की महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जब विरोधी पक्ष को इस बात का पता लगा तो दूसरे पक्ष ने भी अपने विरोधी पक्ष की महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. दोनों पक्षों ने बदरवास थाने में पहुंचकर एक-दूसरे खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कराया है. शिवपुरी जिले के ग्राम कांठी निवासी एक 23 साल की महिला ने गुरुवार को बदरवास थाने में अपने साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित महिला का कहना था कि कि जब वह खेत पर काम कर रही थी, उसी समय ग्राम गढ़ के पूर्व सरपंच खेरू धाकड़ व धर्मेन्द्र धाकड़ ने मेरे साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जैसे ही इस बात की खबर पीड़ित महिला के पक्ष को लगी तो शुक्रवार को ग्राम गढ़ में रहने वाली एक 27 साल की महिला ने 5 लोगों मनोज धाकड़, मुकेश धाकड़, रामकिशन धाकड़, रघुनाथ धाकड़ व ठाकुरलाल धाकड़ के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज करा दिया.

शराब से भरा वाहन पकड़ा : शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना पुलिस ने शराब से भरी हुई कार को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने एसयूवी वाहन में से 21 पेटी देशी शराब बरामद की है. पुलिस ने दो आरोपी सहित कार को बरामद कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. रन्नौद थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी ने बताया कि वाहन से शराब की तस्करी की जा रही थी. शराब से भरा उक्त वाहन बीरा से करौदीं की ओर जा रहा था. पुलिस ने जब मोहम्मदपुर पर चेकिंग पॉइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग की तो काले कलर का एक्सयूवी वाहन आता हुआ दिखाई दिया, जिसे रोकने का प्रयास किया परंतु वाहन अकाझिरी की ओर भाग निकला पुलिस ने अपने वाहन से पीछा कर शराब से भरे वाहन को करौदी के साथ के स्कूल के पास पकड़ लिया. आरोपियों ने अपना नाम अजय पुत्र जय किशन राय उम्र 24 वर्ष निवासी कोटा बताया. दूसरे आरोपी में अपना नाम अखिलेश पुत्र मुंशीराम उम्र 20 वर्ष निवासी कोटा बताया.

Indore crime news अपराध में नंबर वन इंदौर, अपराधियों को पकड़ने में पुलिस के हाथ खाली

ग्वालियर में सायबर ठगी : हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में पदस्थ असिस्टेंट रजिस्ट्रार धनंजय बुचके के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है. इस वारदात में अज्ञात साइबर ठगों ने उन्हें 50,000 रुपए की चपत लगा दी. दरअसल, हाईकोर्ट में पदस्थ धनंजय बुचके को अपने घर में एयरटेल की छतरी लगवाना थी. क्योंकि उनके पास एयरटेल कंपनी का नंबर नहीं था. इसलिए उन्होंने कंपनी का नंबर गूगल सर्च करने के बाद कस्टमर केयर के रूप में हासिल किया. इस नंबर पर संपर्क करने के बाद उन्हें कुछ ही देर बाद एक नंबर8777478719 से फोन आया. इस नंबर से उन्हें फोन करने वाले ने बताया कि वे उसके बताए दिशा-निर्देशों का पालन करें. कुछ समय बाद उनके घर एयरटेल की छतरी लग जाएगी. असिस्टेंट रजिस्ट्रार ठग की बातों में आ गए कुछ समय बाद उनके मोबाइल में एक ओटीपी नंबर आया. इस नंबर को फोन करनेवाले से शेयर करते ही असिस्टेंट रजिस्ट्रार के खाते से रुपए निकल गए. इस मामले में राजेश डंडोतिया एएसपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

इंदौर/ शिवपुरी/ ग्वालियर। इंदौर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में लोहा व्यापारी के साथ 10 लाख की लूट के मामले में पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी. पुलिस ने लगभग 200 से भी अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसी आधार पर पुलिस ने गिरोह को पकड़ा है. इन बदमाशों ने शहर में 6 वारदातों को करना कबूला है.

और भी वारदात कबूल की : पुलिस ने बदमाश अमित बंसीवाल, आयुष उर्फ गोलू, सीताराम चौरसिया, प्रथम यादव से पूछताछ के बाद लूट का सामान बरामद किया है. आरोपियों ने सेंटर कोतवाली में भी एक वृद्ध के साथ 20 हजार की लूट को अंजाम दिया था. आरोपी आदतन अपराधी हैं और नशे के लिए और महंगे शौक के लिए राह चलते लोगों से लूटपाट करते हैं. पकड़े गए गिरोह के सभी सदस्य 20 से 21 साल की उम्र के हैं. फिलहाल पुलिस इनसे अन्य वारदातों के मामले में पूछताछ कर रही है. निमिष अग्रवाल, क्राइम ब्रांच डीसीपी का कहना है कि बदमाशों से पूछताछ की जा रही है.

मासूम का अपहरण : इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में 4 वर्षीय बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है. घर में काम करने वाली नौकरानी ही बच्चे का अपहरण कर फरार हो गई. बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. शिव कंठ नगर में रहने वाले अर्जुन कुमार ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि उसे उसकी पत्नी कुछ माह पहले छोड़कर जा चुकी है. घर में काम करने के लिए वर्षा काले नाम की नौकरानी रखी थी. नौकरानी बच्चे को भी साथ में घुमाने के लिए लेगई लेकिन वह अब तक वापस नहीं लौटी. इस मामले में थाना प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने कहा कि मामले की जांच जारी है.

हवाई फायर किया : इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन की सुरक्षा को लेकर डीजीपी आला अधिकारियों की बैठक लेकर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दे रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में ऑर्बिट मॉल प्रॉपर्टी कारोबारी पर बदमाश गोली से फायर करते हुए नजर आ रहा है. घटना से संबंधित सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में भी देखा जा सकता है कि किस तरह से बदमाश फायर करते हुए नजर आ रहा है. घटना सामने आने के बाद भी विजय नगर थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर ने कोई जानकारी नहीं दी.

शिवपुरी में रेप के दो मामले : शिवपुरी जिले के बदरवास थाना में दो पक्षों के लोगों ने एक- दूसरे पर दुष्कर्म की धाराओं मामला दर्ज कराया है. दोनों पक्षों के बीच चुनावी रंजिश चल रही थी. एक पक्ष ने पहले चुनावी रंजिश की आग को शांत करने विरोधी पक्ष की महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जब विरोधी पक्ष को इस बात का पता लगा तो दूसरे पक्ष ने भी अपने विरोधी पक्ष की महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. दोनों पक्षों ने बदरवास थाने में पहुंचकर एक-दूसरे खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कराया है. शिवपुरी जिले के ग्राम कांठी निवासी एक 23 साल की महिला ने गुरुवार को बदरवास थाने में अपने साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित महिला का कहना था कि कि जब वह खेत पर काम कर रही थी, उसी समय ग्राम गढ़ के पूर्व सरपंच खेरू धाकड़ व धर्मेन्द्र धाकड़ ने मेरे साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जैसे ही इस बात की खबर पीड़ित महिला के पक्ष को लगी तो शुक्रवार को ग्राम गढ़ में रहने वाली एक 27 साल की महिला ने 5 लोगों मनोज धाकड़, मुकेश धाकड़, रामकिशन धाकड़, रघुनाथ धाकड़ व ठाकुरलाल धाकड़ के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज करा दिया.

शराब से भरा वाहन पकड़ा : शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना पुलिस ने शराब से भरी हुई कार को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने एसयूवी वाहन में से 21 पेटी देशी शराब बरामद की है. पुलिस ने दो आरोपी सहित कार को बरामद कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. रन्नौद थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी ने बताया कि वाहन से शराब की तस्करी की जा रही थी. शराब से भरा उक्त वाहन बीरा से करौदीं की ओर जा रहा था. पुलिस ने जब मोहम्मदपुर पर चेकिंग पॉइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग की तो काले कलर का एक्सयूवी वाहन आता हुआ दिखाई दिया, जिसे रोकने का प्रयास किया परंतु वाहन अकाझिरी की ओर भाग निकला पुलिस ने अपने वाहन से पीछा कर शराब से भरे वाहन को करौदी के साथ के स्कूल के पास पकड़ लिया. आरोपियों ने अपना नाम अजय पुत्र जय किशन राय उम्र 24 वर्ष निवासी कोटा बताया. दूसरे आरोपी में अपना नाम अखिलेश पुत्र मुंशीराम उम्र 20 वर्ष निवासी कोटा बताया.

Indore crime news अपराध में नंबर वन इंदौर, अपराधियों को पकड़ने में पुलिस के हाथ खाली

ग्वालियर में सायबर ठगी : हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में पदस्थ असिस्टेंट रजिस्ट्रार धनंजय बुचके के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है. इस वारदात में अज्ञात साइबर ठगों ने उन्हें 50,000 रुपए की चपत लगा दी. दरअसल, हाईकोर्ट में पदस्थ धनंजय बुचके को अपने घर में एयरटेल की छतरी लगवाना थी. क्योंकि उनके पास एयरटेल कंपनी का नंबर नहीं था. इसलिए उन्होंने कंपनी का नंबर गूगल सर्च करने के बाद कस्टमर केयर के रूप में हासिल किया. इस नंबर पर संपर्क करने के बाद उन्हें कुछ ही देर बाद एक नंबर8777478719 से फोन आया. इस नंबर से उन्हें फोन करने वाले ने बताया कि वे उसके बताए दिशा-निर्देशों का पालन करें. कुछ समय बाद उनके घर एयरटेल की छतरी लग जाएगी. असिस्टेंट रजिस्ट्रार ठग की बातों में आ गए कुछ समय बाद उनके मोबाइल में एक ओटीपी नंबर आया. इस नंबर को फोन करनेवाले से शेयर करते ही असिस्टेंट रजिस्ट्रार के खाते से रुपए निकल गए. इस मामले में राजेश डंडोतिया एएसपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.