शिवपुरी। मध्य प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है. राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार अभियान तेज होता जा रहा है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी का चुनाव प्रचार अभियान अब जोर पकड़ने लगा है. सीएम शिवराज गुरुवार को बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने के लिए शिवपुरी जिले के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने 4 विधानसभा कोलारस, शिवपुरी, पोहरी और करैरा के प्रत्याशियों के समर्थन में तीन आम सभाओं को संबोधित किया.
सीएम ने किया चुनावी प्रचार: सीएम ने कोलारस के मेला ग्राउंड में बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र यादव शिवपुरी में माधव चौक पर, बीजेपी के देवेंद्र जैन जबकि करैरा और पोहरी के प्रत्याशियों क्रमशः रमेश खटीक और सुरेश धाकड़ राठखेड़ा के लिए नरवर कस्बे के नहरवाग मैदान में विशाल आमसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम शिवराज ने जहां एक तरफ मध्य प्रदेश में महिलाओं किसानों और युवाओं के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का गुणगान किया. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी और उनकी नेता प्रियंका गांधी पर जमकर निशाना साधा.
अंतरात्मा से बनते हैं रिश्ते: सीएम ने कहा प्रियंका गांधी को मामा रिश्ते से बड़ी तकलीफ: कोलारस के मेला ग्राउंड में आम सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे और प्रदेश की जनता के बीच बने इस मामा के रिश्ते से प्रियंका गांधी को बड़ी तकलीफ है. सीएम शिवराज ने कहा प्रियंका रिश्ते बनाए नहीं जाते, बल्कि अंतरात्मा से बनते हैं. सीएम ने कहा कि मैं सरकार नहीं बल्कि परिवार चलता हूं. मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी, लाडली बहना योजना कन्यादान योजना के बाद अब प्रदेश में लखपति बहन और कच्चे मकान में रह रहे गरीब परिवारों के लिए लाडली बहना सीएम आवास योजना की शुरुआत करने वाला हूं.
बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं पर दिए गए विवादित बयान को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्हें शर्म आनी चाहिए महिलाओं के प्रति ऐसी सोच रखने वाले व्यक्ति को एक मिनट भी पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.
कांग्रेस आएगी नहीं धोखे से आ गई तो ना लाडली रहेगी ना बहना: शिवराज ने कहा कि कांग्रेस किसी का भला करने वाली नहीं है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस आएगी नहीं अगर धोखे से आ गई तो ना लाडली रहेगी ना बहना रहेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में ना तो पानी बचा है और ना ही पानीदार नेता बचे हैं. कांग्रेस के पानीदार नेता भाजपा में आ गए हैं. हम सत्ता के सिंहासन पर बैठने नहीं जनता के कल्याण के लिए आए हैं. सीएम ने कमलनाथ की 18 महीने की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने जनकल्याण की सभी योजनाएं बंद कर दी थी. मैंने फिर से इन योजनाओं को चालू किया. अब मध्य प्रदेश के बुजुर्ग हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा के लिए जाएंगे.