शिवपुरी। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को एक और बड़ा झटका लगा है. शिवपुरी में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष और सिंधिया समर्थक राकेश गुप्ता ने बीजेपी का साथ छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने राकेश गुप्ता का पार्टी में स्वागत किया और सदस्यता दिलाई. इससे पहले बीजेपी के पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप सिंह और शंकर महतो ने भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया है.
बीजेपी को एक और झटका: राकेश गुप्ता सोमवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ शिवपुरी से एक काफिले के साथ निकले, जो दोपहर 12 से 1 बजे के बीच भोपाल पहुंचा. यहां उन्होंने पीसीसी कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के समक्ष बजरंगबली का जयकारा लगाकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए. बता दें कि राकेश गुप्ता पहले कांग्रेस पार्टी में ही थे. उन्होंने अपने एक कर्मचारी को कांग्रेस पार्टी के टिकट पर शिवपुरी नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ाया था और विजय प्राप्त हुई थी.
पढ़ें ये खबरें... |
3 साल से पार्टी में नहीं मिला सम्मान: राकेश गुप्ता केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए थे. राकेश गुप्ता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेहद करीबी माने जाते हैं. वर्तमान में भाजपा में जिला उपाध्यक्ष भी थे, 2 दिन पहले उन्होंने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता और जिला उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने दिए इस्तीफा में लिखा था की "3 सालों से पार्टी में सम्मान न मिलने के कारण मैंने अपने आप को ठगा महसूस किया. इसी के चलते मैंने वापस अपने परिवार में जाने का निर्णय लिया है." बता दें कि 14 जून को सिंधिया निष्ठ बैजनाथ सिंह यादव भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो चुके हैं.