ETV Bharat / state

शिवपुरी इंजीनियरिंग कॉलेज को आधुनिक तकनीकी सुविधा युक्त बनाएं- मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया - कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह

शिवपुरी इंजीनियरिंग कॉलेज को आधुनिक तकनीकी सुविधा युक्त बनाने के लिए मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने निरीक्षण कर अधिकारियों से चर्चा की, इस दौरान आयुक्त पी नरहरि, कौशल विकास विभाग के संचालक धनराजू एस, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वीसी सुनील गुप्ता और कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह मौजूद रहे.

Inspection of Shivpuri Engineering College
शिवपुरी इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 2:02 AM IST

शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने 26 अगस्त यानी बुधवार को शिवपुरी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने कहा है कि कॉलेज को तकनीकी सर्व सुविधा युक्त बनाया जाए. इसके लिए बेहतर कार्य किया जाए, ताकि कॉलेज एक मॉडल के रूप में तैयार हो सकें. इसमें न केवल प्रदेश और जिले भर के छात्र-छात्राएं अध्ययन करें, बल्कि अन्य प्रदेशों के छात्रों द्वारा भी यहां आकर प्रवेश लिया जाए, जिसके लिए पूरा प्लान जल्द से जल्द सुनिश्चित की जाए.

Inspection of Shivpuri Engineering College
शिवपुरी इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कॉलेज के निर्माण कार्य की गुणवत्ता के संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि एक माह की समय सीमा निर्धारित कर फिनिशिंग का काम पूरा किया जाए. कार्य करते दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए. उन्होंने सभी अधिकारियों से चर्चा कर कॉलेज में मॉडर्न लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लासेस, अच्छे इक्विपमेंट और ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि स्ट्रीम के अनुसार ही फैकल्टी की नियुक्ति की जाए. इस दौरान तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव केरोलिन खोंगवार, आयुक्त पी नरहरि, कौशल विकास विभाग के संचालक धनराजू एस, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वीसी सुनील गुप्ता और कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह मौजूद रहे.

जिले में 25 एकड़ के क्षेत्र में इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण किया गया है. लगभग 40 हजार वर्ग फीट क्षेत्र में बिल्डिंग निर्माण कार्य हो गया है. मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा, शिवपुरी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को सर्व सुविधा युक्त बनाकर बच्चों को बेहतर तकनीकी शिक्षा प्रदान करने का उद्देश्य है. इसके लिए योजना बनाकर काम किया जाएगा. इसी के तहत अधिकारियों के साथ भ्रमण कर जानकारी ली गई है.

शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने 26 अगस्त यानी बुधवार को शिवपुरी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने कहा है कि कॉलेज को तकनीकी सर्व सुविधा युक्त बनाया जाए. इसके लिए बेहतर कार्य किया जाए, ताकि कॉलेज एक मॉडल के रूप में तैयार हो सकें. इसमें न केवल प्रदेश और जिले भर के छात्र-छात्राएं अध्ययन करें, बल्कि अन्य प्रदेशों के छात्रों द्वारा भी यहां आकर प्रवेश लिया जाए, जिसके लिए पूरा प्लान जल्द से जल्द सुनिश्चित की जाए.

Inspection of Shivpuri Engineering College
शिवपुरी इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कॉलेज के निर्माण कार्य की गुणवत्ता के संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि एक माह की समय सीमा निर्धारित कर फिनिशिंग का काम पूरा किया जाए. कार्य करते दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए. उन्होंने सभी अधिकारियों से चर्चा कर कॉलेज में मॉडर्न लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लासेस, अच्छे इक्विपमेंट और ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि स्ट्रीम के अनुसार ही फैकल्टी की नियुक्ति की जाए. इस दौरान तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव केरोलिन खोंगवार, आयुक्त पी नरहरि, कौशल विकास विभाग के संचालक धनराजू एस, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वीसी सुनील गुप्ता और कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह मौजूद रहे.

जिले में 25 एकड़ के क्षेत्र में इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण किया गया है. लगभग 40 हजार वर्ग फीट क्षेत्र में बिल्डिंग निर्माण कार्य हो गया है. मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा, शिवपुरी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को सर्व सुविधा युक्त बनाकर बच्चों को बेहतर तकनीकी शिक्षा प्रदान करने का उद्देश्य है. इसके लिए योजना बनाकर काम किया जाएगा. इसी के तहत अधिकारियों के साथ भ्रमण कर जानकारी ली गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.