शिवपुरी। पीडब्ल्यूडी विभाग के राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा ने शुक्रवार को पोहरी विधानसभा क्षेत्र के करीब दर्जनभर गांवों का दौरा किया. राज्यमंत्री ने 'आपका सेवक आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत पोहरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टोडा, भौराना, ऐंचवाडा, पटेवरी, अहिल्यापुर, खटका, रायपुर, सकतपुर,आंकुर्सी, खरई डाबर में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या सुनी. इस दौरान राज्यमंत्री ने राशन, बिजली, पानी सड़क की समस्या सुनी. इसके साथ-साथ जिन ग्रामीणों को सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, उनकी समस्याएं सुनी व क्षेत्रवासियों से प्राप्त समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया. राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा ने कुछ समस्याओं का निश्चित समय अवधि में निराकरण किए जाने एवं संबंधित को समस्या का निराकरण कर अवगत किए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.
राज्यमंत्री ने जमीन पर बैठकर जानी सरकारी योजनाओं की हकीकत
पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा ने 'आपका सेवक आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत पोहरी विधानसभा क्षेत्र के पटेवरी में आदिवासी महिलाओं के साथ जमीन पर बैठकर उनसे सरकारी योजनाओं की हकीकत को जाना. मंत्री ने आदिवासी महिलाओं से पूछा बिना किसी से डरे सही सही बताना क्या गांव राशन की दुकान से तुम्हें गेंहू, चावल आदि सामग्री मिल रही है. झूठी शिकायत नहीं करना अगर राशन नहीं मिले तो मुझे बताओ.
राज्यमंत्री ने दिया आश्वान
राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में आदिवासी महिलाओं के लिए शुरू की. आहार अनुदान योजना तारीफ की. जिसके तहत आदिवासी महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये की राशि प्रदान की जा रही है. महिलाओं ने बताया कि राशन तो मिल रहा है लेकिन केरोसिन नहीं मिल रहा है. वहीं मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने को लेकर शिकायत की गई. जिस पर राज्यमंत्री ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्दी आपकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा. राज्यमंत्री के दौरे में प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि साथ रहे.