शिवपुरी। पोहरी विधानसभा क्षेत्र के मड़खेड़ा में शनिवार को जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ रांठखेड़ा ने बताया कि आदिवासी बहुल ग्राम पंचायत मड़खेड़ा में व्याप्त पेयजल समस्या के स्थाई निदान के लिए खुद के द्वारा राज्य सरकार से 32 लाख रुपए की लागत से नल जल योजना मंजूर कराई गई है और जल्द ही इस योजना के तहत काम शुरू कर दिया जाएगा. इस क्षेत्र के किसानों के लिए सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक बड़े डैम का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है और जल्द ही इस क्षेत्र में डैम निर्माण का प्रस्ताव बनाकर राज्य शासन को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा.
राज्यमंत्री ने फर्श पर बैठकर सुनी दिव्यांग महिला की समस्या
जन समस्या निवारण शिविर में लोक निर्माण राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ रांठखेड़ा ने मड़खेड़ा की रहने वाली एक दिव्यांग महिला की समस्या को उसके साथ फर्श पर बैठकर सुना और विधायक स्वेच्छा निधि से 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मंजूर किया. जनसमस्या निवारण शिविर में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, डीएफओ लवित भारती, जिला पंचायत सीईओ एच पी वर्मा सहित जिलाधिकारियों और विकासखंड स्तर के अधिकारियों ने आमजनों की समस्या सुनी और उनका निराकरण किया.साथ ही विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी.
कोरोना गाइडलाइन के पालन की ली शपथ
शिवपुरी जिले में प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा रोको-टोको अभियान के तहत शनिवार को कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने पोहरी के आजीविका सह प्रशिक्षण केन्द्र समूह की महिलाओं और शिविर में मौजूद लोगों को कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करने का संकल्प दिलाया कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने संकल्प दिलाने के साथ ही कोरोना से लड़ने के लिए लोगों को प्रेरित किया. जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में प्रत्येक नागरिक को मॉक्स लगाना अनिवार्य किया गया है.