ETV Bharat / state

यादव समाज की बैठक में शामिल हुए मंत्री मोहन यादव, राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के पक्ष में वोट करने की अपील

author img

By

Published : Sep 24, 2020, 6:55 PM IST

Updated : Sep 24, 2020, 8:03 PM IST

पोहरी विधानसभा सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले बीजेपी अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुटी है. इस क्रम में गुरुवार को बैराड़ नगर के सिध्द स्थान बेरवाबड़ी पर यादव समाज की बैठक आयोजित की गई, जिसमें मंत्री मोहन यादव ने समाज के लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान कर संभावित प्रत्याशी और राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा को जिताने की अपील की है. पढ़िए पूरी खबर...

Yadav society meeting in Pohri in shivpuri
पोहरी में यादव समाज की बैठक

शिवपुरी। पोहरी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले दोनों सियासी दल वोटरों को लुभाने में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में बैराड़ नगर के सिध्द स्थान बेरवाबड़ी पर यादव समाज की बैठक आयोजित की गई. यादव समाज के वोटरों को बीजेपी के पक्ष में करने के लिए इस बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव शामिल हुए.

यादव समाज की बैठक में शामिल हुए मंत्री मोहन यादव

बैठक में मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि पोहरी विधानसभा क्षेत्र को मंत्री के रूप में बड़ा पद मिला है, ये आपको तय करना है कि आपको मंत्री पद रखना है या नहीं. मोहन यादव ने समाज के लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान कर संभावित प्रत्याशी और राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा को जिताने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में किसानों, गरीब मजदूरों की सरकार काम कर रही है. आज सबसे अधिक जरूरत किसानों के आंसू पोछने की है, लेकिन विपक्षी लगातार झूठ बोलकर कृषि बिल के नाम पर किसानों में भ्रम फैला रहे हैं कि किसानों के साथ अन्याय हो गया, जबकि इस बिल के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किसानों को बिचौलियों से बचाने का कार्य किया है.

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि किसानों के हित में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने एतिहासिक फैसला लिया है. जिसमें अब किसानों किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार द्वारा 6 हजार के साथ 4 हजार की राशि राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष दी जाएगी. इससे किसानों के जीवन में निश्चित रूप से बदलाव आएगा.

शिवपुरी। पोहरी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले दोनों सियासी दल वोटरों को लुभाने में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में बैराड़ नगर के सिध्द स्थान बेरवाबड़ी पर यादव समाज की बैठक आयोजित की गई. यादव समाज के वोटरों को बीजेपी के पक्ष में करने के लिए इस बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव शामिल हुए.

यादव समाज की बैठक में शामिल हुए मंत्री मोहन यादव

बैठक में मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि पोहरी विधानसभा क्षेत्र को मंत्री के रूप में बड़ा पद मिला है, ये आपको तय करना है कि आपको मंत्री पद रखना है या नहीं. मोहन यादव ने समाज के लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान कर संभावित प्रत्याशी और राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा को जिताने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में किसानों, गरीब मजदूरों की सरकार काम कर रही है. आज सबसे अधिक जरूरत किसानों के आंसू पोछने की है, लेकिन विपक्षी लगातार झूठ बोलकर कृषि बिल के नाम पर किसानों में भ्रम फैला रहे हैं कि किसानों के साथ अन्याय हो गया, जबकि इस बिल के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किसानों को बिचौलियों से बचाने का कार्य किया है.

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि किसानों के हित में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने एतिहासिक फैसला लिया है. जिसमें अब किसानों किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार द्वारा 6 हजार के साथ 4 हजार की राशि राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष दी जाएगी. इससे किसानों के जीवन में निश्चित रूप से बदलाव आएगा.

Last Updated : Sep 24, 2020, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.