शिवपुरी। करैरा में 2018 के चयनित शिक्षकों ने शिक्षक दिवस पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को ज्ञापन सौंपकर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने और नियुक्ति देने की मांग की है. इस दौरान चयनित शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी की.
चयनित शिक्षकों का कहना है कि यदि उनकी नियुक्ति जल्द से जल्द नहीं कि जाती है तो चुनाव का बहिष्कार करेंगे. साथ ही हजारों छात्रों को भी चुनाव का बहिष्कार करने के लिए प्रेरित करेंगे. चयनित शिक्षकों के प्रदर्शन के दौरान मौजूद पूर्व विधायक जसमंत जाटव ने सभी को समझाया और नारेबाजी न करते हुए सामान्य तौर पर मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को सादगीपूर्ण तरीके से ज्ञापन देने की बात कही.
ज्ञापन देने वालों में अभ्यर्थी सुनील सेन, बी एम सिंह, कौशल तिवारी, नरेंद्र श्रीवास्तव, रमन पुरोहित, शैलेश रहोरा, जितेंद्र पारस, सुभाष यादव कालीचरण जाटव, सत्यम गुप्ता, इंद्रपाल सिंह लोधी, सत्येंद्र सिंह, सुखबीर बंशकार, दिनेश साहू हेमलता बिजोलिया, सीमा दुबे, रीना चौहान मोहर सिंह बघेल सुनील लोधी आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे.