शिवपुरी। बैराड़ नगर परिषद क्षेत्र के प्रसिद्ध बैराज माता मंदिर पर नियमितीकरण के साथ-साथ अन्य मांगों को लेकर ग्राम रोजगार सहायक संगठन ने एक बैठक आयोजित की. बैठक में संगठन के जिला अध्यक्ष राजेश रावत ने कहा कि रोजगार सहायक को पंचायत सहायक सचिव के पद पर जिला संवर्ग में संविलयन कर नियमित किए जाने की मांग संगठन काफी समय से कर रहा है. बावाजूद इसके सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है.
राजेश रावत ने कहा कि एक निश्चित वेतनमान और अन्य राज्य कर्मचारियों की तरह शिकायत पर सेवा समाप्ति के नोटिस की जगह निलंबन की कार्रवाई की जाए, जिससे रोजगार सहायक को जीवन निर्वाह भत्ता मिल सके, लेकिन ग्राम रोजगार सहायकों की इन मांगों पर सरकार अब तक केवल आश्वासन ही दे रही है, जबकि प्रदेश की ग्राम पंचायतों में पूर्ण रूप से पदस्थ पंचायत सचिवों के समानांतर अल्प मानदेय में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी सहित केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्ना योजनाओं का क्रियान्वयन ग्राम रोजगार सहायक सफलता पूर्वक कर रहे हैं.
ग्राम रोजगार सहायकों की मांगों और समस्याओं का निराकरण नहीं किए जाने से उनमें सरकार के प्रति आक्रोश पनप रहा है. बैठक में ग्राम रोजगार सहायकों ने विचार विमर्श कर मांगों के समर्थन में आंदोलन करने की बात कही.