ETV Bharat / state

शिवपुरी में अछूत बताकर सगाई के लिए नहीं दिये मैरिज गार्डन, एसडीएम को शिकायती पत्र देकर दी धर्म परिवर्तन की चेतावनी

शिवपुरी में मैरिज हॉल संचालकों ने वाल्मीकि समाज के युवक-युवती की सगाई (engagement in Shivpuri) में बुकिंग लेने से इनकार कर दिया है. नाराज युवक ने एसडीएम को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.

marriage garden not given in shivpuri
शिवपुरी में नहीं दिया मैरिज गार्डन
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 9:54 AM IST

शिवपुरी। जिले के पिछोर में दर्जन भर मैरिज गार्डन संचालकों पर भेदभाव करने का आरोप लगा है. संचालकों ने वाल्मीकि समाज से ताल्लुक रखने वाले युवक-युवती की सगाई (engagement in Shivpuri) के लिए मैरिज गार्डन देने से यह कहते हुए इनकार किया है कि वह अछूत हैं. दोनों की 16 दिसंबर को सगाई होने वाली थी. वहीं 30 जनवरी 2022 के लिए शादी होनी थी.

धर्म परिवर्तन करने की दी धमकी
अमर घावरी का कहना है कि अगर उनके हिन्दू होने के बावजूद हिन्दू ही उनसे इस तरह का व्यवहार करेंगे, तो उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर होना पड़ेगा. बकौल अमर यदि मैरिज गार्डन (marriage hall not given to untouchable community in shivpuri) संचालकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो वह शादी के बाद 200 लोगों के साथ धर्म परिवर्तन कर लेंगे. उन्हें ऐसा करने से कोई नहीं रोक पाएगा.

मैरिज गार्डन बुक नहीं, फिर भी इनकार
अमर ने मामले की शिकायत एसडीएम को दर्ज कराई है, जिसमें उल्लेख किया गया है कि जब उन्होंने दूसरे समाज के लोगों से गार्डन बुक करवाने की बात संचालकों से करवाई तो वह मैरिज गार्डन बुक (marriage hall for untouchable in shivpuri) करने तैयार हो गए. जब मैरिज गार्डन संचालकों को यह पता चला कि गार्डन हम लोगों की शादी के लिए बुक की जा रही है, तो उन्होंने गार्डन बुक होने का बहाना बनाया. जबकि रजिस्टर चेक करने पर कोई बुकिंग नहीं थी.

दूसरों के नाम पर टेंट बुक कर घर से हुई सगाई
शेर सिंह की बेटी की सगाई आज हुई है. अमर ने फोन पर जानकारी में बताया कि उन्होंने सगाई का यह आयोजन घर पर ही दूसरों के नाम पर टेंट, पानी के कैंपर आदि बुक करके किया है.

Video: यूरिया की कालाबाजरी: दोगुना भाव में बिक रही खाद की बोरी, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

मुझे शिकायत मिली है. मैंने शिकायत नगर परिषद सीएमओ को जांच के लिए दी है. जांच उपरांत मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.

जेपी गुप्ता, एसडीएम, पिछोर

शिवपुरी। जिले के पिछोर में दर्जन भर मैरिज गार्डन संचालकों पर भेदभाव करने का आरोप लगा है. संचालकों ने वाल्मीकि समाज से ताल्लुक रखने वाले युवक-युवती की सगाई (engagement in Shivpuri) के लिए मैरिज गार्डन देने से यह कहते हुए इनकार किया है कि वह अछूत हैं. दोनों की 16 दिसंबर को सगाई होने वाली थी. वहीं 30 जनवरी 2022 के लिए शादी होनी थी.

धर्म परिवर्तन करने की दी धमकी
अमर घावरी का कहना है कि अगर उनके हिन्दू होने के बावजूद हिन्दू ही उनसे इस तरह का व्यवहार करेंगे, तो उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर होना पड़ेगा. बकौल अमर यदि मैरिज गार्डन (marriage hall not given to untouchable community in shivpuri) संचालकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो वह शादी के बाद 200 लोगों के साथ धर्म परिवर्तन कर लेंगे. उन्हें ऐसा करने से कोई नहीं रोक पाएगा.

मैरिज गार्डन बुक नहीं, फिर भी इनकार
अमर ने मामले की शिकायत एसडीएम को दर्ज कराई है, जिसमें उल्लेख किया गया है कि जब उन्होंने दूसरे समाज के लोगों से गार्डन बुक करवाने की बात संचालकों से करवाई तो वह मैरिज गार्डन बुक (marriage hall for untouchable in shivpuri) करने तैयार हो गए. जब मैरिज गार्डन संचालकों को यह पता चला कि गार्डन हम लोगों की शादी के लिए बुक की जा रही है, तो उन्होंने गार्डन बुक होने का बहाना बनाया. जबकि रजिस्टर चेक करने पर कोई बुकिंग नहीं थी.

दूसरों के नाम पर टेंट बुक कर घर से हुई सगाई
शेर सिंह की बेटी की सगाई आज हुई है. अमर ने फोन पर जानकारी में बताया कि उन्होंने सगाई का यह आयोजन घर पर ही दूसरों के नाम पर टेंट, पानी के कैंपर आदि बुक करके किया है.

Video: यूरिया की कालाबाजरी: दोगुना भाव में बिक रही खाद की बोरी, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

मुझे शिकायत मिली है. मैंने शिकायत नगर परिषद सीएमओ को जांच के लिए दी है. जांच उपरांत मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.

जेपी गुप्ता, एसडीएम, पिछोर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.