शिवपुरी। बैंक और एटीएम से पैसे निकालने के दौरान बुजुर्गों के साथ ठगी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. ऐसा ही एक मामला शिवपुरी जिले के बैराड़ कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित एक कियोस्क बैंक से सामने आया. जहां बैंक से पैसे निकालने आया एक 90 वर्षीय वृद्ध ठगी का शिकार हो गया (Fraud with elderly in Shivpuri). एक युवक ने बैंक से पैसे निकासी में वृद्ध की मदद करने के बहाने उसके 2 हजार रुपए उड़ा दिए. कुछ देर बाद जैसे ही वृद्ध को अपने साथ हुई ठगी का पता चला उसने इसकी शिकायत बैराड़ थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर कियोस्क बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो वृद्ध के साथ ठगी की घटना को अंजाम देने वाले युवक की सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
सम्मान निधि और पेंशन के पैसे निकालने बैंक आया था वृद्ध: जानकारी के अनुसार, देवपुर निवासी गयाजीत यादव (उम्र 90 वर्ष), शुक्रवार को अपने गांव से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 13वीं क़िस्त के रूप में उसके खाते में जमा हुई राशि 2 हजार रुपए और वृद्धावस्था पेंशन के जमा हुए 600 रुपए की राशि निकालने बैराड़ में मुख्य बाजार में स्थित कियोस्क बैंक आया था. तभी बैंक पर उसे एक युवक मिला, जिसने वृद्ध से जान-पहचान निकालकर बैंक से पैसे निकासी में मदद करने के बहाने वृद्ध के 2 हजार रुपए उड़ा दिए. युवक ने बड़ी ही चालाकी से वृद्ध का विश्वास जीतकर वृद्ध का अंगूठा लगवा कर उसके खाते में जमा 2600 रुपए में से 2500 रूपए निकाले और वृद्ध को 500 रुपए थमा कर कियोस्क बैंक से गायब हो गया. बाद में वृद्ध को जब ठगी का पता चला तो उसने इस घटना की शिकायत बैराड़ थाने में दर्ज कराई.
बैंक और एटीएम के पास सक्रिय हैं ठग गिरोह: बैंक और एटीएम से पैसे निकालने के दौरान बुजुर्गों के साथ ठगी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. इन जगहों पर ठग गिरोह सक्रिय हैं जो पैसे निकालने के दौरान मदद के बहाने बुजुर्गों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. बुजुर्गों के साथ ठगी की बढ़ती घटनाओं के बाद भी ना तो बैंक प्रबंधन और ना ही पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर पा रही है. जिस कारण ठग गिरोह के हौंसले बुलंद हैं और वह लगातार बुजुर्गों को अपना शिकार बना रहे हैं.
भोपाल में महिला के साथ ठगी: राजधानी में ठगी का मामला सामने आया है. एक बुजुर्ग महिला जो अपने घर से सब्जी लेने निकली थी उसे दो युवकों ने झांसे में लेकर रुपयों की गड्डी दिखाकर उसके जेवर उतरवा लिए और जब महिला ने घर पहुंच कर रुपयों की पोटली खोली तो उसमें कागज की कतरन के अलावा कुछ नहीं था. हनुमानगंज पुलिस मामले को दर्ज कर जांच में जुट गई है. हनुमानगंज थाने के थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि थाना मंगलवारा इलाके में रहने वाली श्यामबाई यादव (आयु 60 साल) अक्सर शाम के समय सब्जी खरीदने मंडी जाती हैं. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि लगभग 6 बजे सब्जी लेने के बाद वह पैदल घर लौट रही थीं, तभी हमीदिया रोड गुरुद्वारे के पास एक युवक उनके पास पहुंचा और मदद के लिए पैसे मांगने लगा. जब उन्होंने उसे पैसे देने से मना कर दिया इसी बीच उसका एक अन्य साथी भी वहां पहुंच गया और और वह दोनों श्यामबाई को बातों में उलझा कर उनके साथ चलने लगे. उनमें से एक युवक ने श्यामबाई को बताया कि उसके पास लाखों के नोटों की गड्डी है लेकिन वह उसे लेकर सफर नहीं सकता है, इसलिए उसने श्यामबाई को सुझाव दिया कि वह रुपए लेकर जेवर उसे दे दें. ऐसे में श्यामबाई ने मंगलसूत्र और कान के टॉप्स उतारकर उसे दिए और गड्डी ले ली. युवकों के जाने के बाद श्यामबाई ने पोटली खोली तो उसमें कागज की गड्डी रखी मिली. पुलिस ने जब इलाके में लगे कैमरों के फुटेज देखे तो दो युवक दिखाई पड़े हैं. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.