शिवपुरी/ मंदसौर। शिवपुरी जिले में बीते रोज हुई भारी बारिश के बाद किसानों की चेहरों पर चिंताओं की लकीरें देखी जा रही हैं. शिवपुरी जिले के सभी पांचों विधानसभाओं में भारी बारिश के चलते किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. किसानों की सोयाबीन, मूंगफली, टमाटर की फसल भारी बारिश से खराब हुई है. गौरतलब है कि अगस्त-सितम्बर माह में हुई भारी बारिश से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था, जिसकी भरपाई भी अभी तक नहीं हो सकी है.
सोयाबीन पूरी तरह से नष्ट : जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा पीला सोना यानी सोयाबीन की फसल किसानों द्वारा की जाती है. सोयाबीन की फसल का रकबा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. पर इस बार किसानों की उम्मीद पर बारिश ने पानी फेर दिया है. कोलारस विधानसभा के लुकवासा, खतोरा,बदरवास, कोलारस तहसील के लगभग सभी गांव भारी बारिश से प्रभावित हुए हैं. सोयाबीन की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. कई किसानों खेत में फसल कटने के बाद रखी हुई थी, वह बर्बाद हो चुकी है तो कई किसानों की सोयाबीन की फसल कटने ही वाली थी. इससे पहली बारिश ने सोयाबीन की फसल को पूरी तरीके से बर्बाद कर दिया.
-
बेमौसम बरसात के कारण कई जगह हमारे किसान भाइयों बहनों की फसलों को क्षति पहुंची है। लेकिन वह चिंता ना करें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मैंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जहां किसानों की फसलों का नुकसान पहुंचा है, वहां तत्काल सर्वे का काम प्रारंभ करें। pic.twitter.com/1GQtHMk1qe
">बेमौसम बरसात के कारण कई जगह हमारे किसान भाइयों बहनों की फसलों को क्षति पहुंची है। लेकिन वह चिंता ना करें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 10, 2022
मैंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जहां किसानों की फसलों का नुकसान पहुंचा है, वहां तत्काल सर्वे का काम प्रारंभ करें। pic.twitter.com/1GQtHMk1qeबेमौसम बरसात के कारण कई जगह हमारे किसान भाइयों बहनों की फसलों को क्षति पहुंची है। लेकिन वह चिंता ना करें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 10, 2022
मैंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जहां किसानों की फसलों का नुकसान पहुंचा है, वहां तत्काल सर्वे का काम प्रारंभ करें। pic.twitter.com/1GQtHMk1qe
विधायक ने लिखा पत्र : भारी बारिश से हुए नुकसान को लेकर कोलारस विधानसभा के विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र लिखकर उनसे कोलारस विधानसभा में अतिवृष्टि के चलते हुए फसलों के नुकसान का सर्वे जल्द से जल्द कराए जाने की मांग की है. पत्र के जरिए विधायक ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया है कि पहले भी कॉलेज विधानसभा में किसानों को भारी वर्षा के कारण नुकसान पहुंचा था और 7 अक्टूबर को भी भारी बारिश के कारण किसानों की खेतों में खड़ी हुई फसलों को नुकसान पहुंचा है, जिसका जल्द से जल्द सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिलाए जाए.
मंदसौर में भी फसलें तबाह : मंदसौर जिले में पिछले 4 दिन से लगातार हो रही भारी बारिश से खरीफ फसलों को भारी नुकसान हुआ है. मंदसौर जिले की सभी तहसीलों के खेतों में अधिकतर जगह फसल कटाई का दौर जारी है और भारी बरसात से खेतों में जलभराव के कारण सोयाबीन, उड़द, मूंग और मक्का फसलें बर्बाद हो गई है. इन हालातों में किसानों ने शासन और प्रशासन से मुआवजे और बीमा राशियों के तत्काल भुगतान की मांग उठाई है. इन दिनों खेतों में सोयाबीन, उड़द और मक्का फसलों की कटाई और गहाई काम तेजी से चल रहा है. मानसून के आखिरी दौर में हुई भारी बरसात से एक तरफ खेतों में कटी पड़ी फसलों में बरसाती पानी घुसने से फसलों के दाने सड़ गए हैं. किसानों को अगली फसल की तैयारी और खाद बीज की खरीदी की चिंता भी सता रही है. किसानों ने मुख्यमंत्री और शासन से तत्काल मदद की गुहार लगाई है. (MP Heavy Rain) (Destroyed all crops) (Destroyed soybean) (MP farmers upset)