ETV Bharat / state

कट्टे के दम पर बैंक संचालक से 2 लाख की लूट

करैरा के अमोला थाना क्षेत्र में बाइक सवार 6 बदमाशों ने कट्टे के दम पर कियोस्क बैंक संचालक से 2 लाख रुपए की लूट कर ली. इसके साथ ही, बदमाश लैपटॉप और मोबाईल लेकर फरार हो गए.

Kiosk bank operator robbed
कियोस्क बैंक संचालक के साथ हुई लूट
author img

By

Published : May 11, 2021, 9:12 AM IST

शिवपुरी। करैरा के अमोला थाना क्षेत्र में अपने पिता के साथ स्कूटी से जा रहे कियोस्क बैंक संचालक के साथ अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. दो बाइकों पर सवार 6 आरोपियों ने कट्टा दिखाकर पिता-पुत्र के साथ लूट की, बदमाश बैंक संचालक से करीब 1 लाख 90 हजार रुपए नकद, लैपटॉप और मोबाईल लूट कर ले गए.

कट्टा दिखाकर बदमाशों ने की लूट

करैरा के अमोला थाना क्षेत्र में आज सोमवार को लूट की घटना सामने आई. एक कियोस्क बैंक संचालक के साथ कट्टा दिखाकर अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाश उससे करीब 1लाख 90 हजार रु नगद, लैपटॉप और मोबाईल लूट ले गए हैं. घटना के बाद कियोस्क संचालक ने अमोला थाने पहुंचकर इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी के अनुसार आमोलपठा में कियोस्क बैंक चलाने वाले अमित लक्षकार अपने पिता दामोदर लक्षकार के साथ स्कूटी से आमोलपठा जा रहे थे. जैसे ही वह रामपुरा गांव निकलकर झाल नामक स्थान पर पहुंचे, तभी दो बाइकों पर सवार होकर आए 6 अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक लिया. उसके बाद कट्टा दिखाकर कियोस्क बैंक के बैग में रखे 1 लाख 90 हजार रुपये लूट लिए. इसके अलावा आरोपियों ने उनसे लैपटॉप और मोबाईल भी छीन लिया. इसके बाद वे स्कूटी की चाबी लेकर फरार हो गए.

बाइक के नंबर प्लेट पर था कपड़ा

पीड़ित ने बताया की बदमाशों की बाइक के नम्बर प्लेट पर कपड़ा बंधा था ताकि उसे कोई देख न सके. घटना के बाद लूट के शिकार पिता पुत्र वहीं खड़े थे, तभी आमोलपठा से आ रहे एक किसान को उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई. उसकी मदद से वह अमोला थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी.

मेडिकल कॉलेज में परेशान मरीजों के परिजन, अस्पताल के बाहर टेंट में बैठने को मजबूर

रोजाना जाता था आमोलपठा अमित

करैरा का रहने वाला कियोस्क बैंक संचालक अमित ने बताया कि वह रोजाना सुबह आमोलपठा जाता था और शाम को वापस आ जाता था. ऐसा वह पिछले 8-9 साल से कर रहा था, लेकिन कभी किसी तरह का डर नहीं रहा. अमित के पिता दामोदर भी आमोलपठा में पीडीएस राशन दुकान के सेल्समैन हैं. वह भी रोजाना उसके साथ जाते थे, लेकिन सोमवार को घात लगाए बदमाशों ने उनके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया.

शिवपुरी। करैरा के अमोला थाना क्षेत्र में अपने पिता के साथ स्कूटी से जा रहे कियोस्क बैंक संचालक के साथ अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. दो बाइकों पर सवार 6 आरोपियों ने कट्टा दिखाकर पिता-पुत्र के साथ लूट की, बदमाश बैंक संचालक से करीब 1 लाख 90 हजार रुपए नकद, लैपटॉप और मोबाईल लूट कर ले गए.

कट्टा दिखाकर बदमाशों ने की लूट

करैरा के अमोला थाना क्षेत्र में आज सोमवार को लूट की घटना सामने आई. एक कियोस्क बैंक संचालक के साथ कट्टा दिखाकर अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाश उससे करीब 1लाख 90 हजार रु नगद, लैपटॉप और मोबाईल लूट ले गए हैं. घटना के बाद कियोस्क संचालक ने अमोला थाने पहुंचकर इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी के अनुसार आमोलपठा में कियोस्क बैंक चलाने वाले अमित लक्षकार अपने पिता दामोदर लक्षकार के साथ स्कूटी से आमोलपठा जा रहे थे. जैसे ही वह रामपुरा गांव निकलकर झाल नामक स्थान पर पहुंचे, तभी दो बाइकों पर सवार होकर आए 6 अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक लिया. उसके बाद कट्टा दिखाकर कियोस्क बैंक के बैग में रखे 1 लाख 90 हजार रुपये लूट लिए. इसके अलावा आरोपियों ने उनसे लैपटॉप और मोबाईल भी छीन लिया. इसके बाद वे स्कूटी की चाबी लेकर फरार हो गए.

बाइक के नंबर प्लेट पर था कपड़ा

पीड़ित ने बताया की बदमाशों की बाइक के नम्बर प्लेट पर कपड़ा बंधा था ताकि उसे कोई देख न सके. घटना के बाद लूट के शिकार पिता पुत्र वहीं खड़े थे, तभी आमोलपठा से आ रहे एक किसान को उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई. उसकी मदद से वह अमोला थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी.

मेडिकल कॉलेज में परेशान मरीजों के परिजन, अस्पताल के बाहर टेंट में बैठने को मजबूर

रोजाना जाता था आमोलपठा अमित

करैरा का रहने वाला कियोस्क बैंक संचालक अमित ने बताया कि वह रोजाना सुबह आमोलपठा जाता था और शाम को वापस आ जाता था. ऐसा वह पिछले 8-9 साल से कर रहा था, लेकिन कभी किसी तरह का डर नहीं रहा. अमित के पिता दामोदर भी आमोलपठा में पीडीएस राशन दुकान के सेल्समैन हैं. वह भी रोजाना उसके साथ जाते थे, लेकिन सोमवार को घात लगाए बदमाशों ने उनके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.