शिवपुरी। मध्यप्रदेश का एक जिला है शिवपुरी जो अपने आप में अलग ऐतिहासिक महत्व रखता है. शिवपुरी में कई पर्यटक स्थल हैं, जिन्हें देखने के लिए दूर- दूर से पर्यटक आया करते हैं. इसे चंबल की पर्यटक नगरी कहा जाता है. अपनी सुंदरता और मनमोहक स्थल के चलते पूरे साल ये जगह सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहती है.
बड़ी संख्या में सैलानी शिवपुरी के पर्यटक स्थल पहुंच रहे हैं. पर्यटन विभाग ने अपनी तरफ से टूरिस्ट विलेज होटल की स्थापना की गई है. शिवपुरी में दर्जनों ऐसे पर्यटक स्थल हैं, जो स्थापत्य से लेकर पुरात्तव महत्व को समेटे हुए हैं. माना जाता है कि भगवान शिव के नाम पर इस स्थल का नाम शिवपुरी रखा गया.
शिवपुरी में पर्यटक मुख्यतः नौका विहार करने और चांद पाटा झील में मौजूद मगर को देखने के लिए आया करते हैं. पूरे साल सैलानियों का आना- जाना नगर में बना रहता है. यहां कई ऐसे पर्यटक स्थल हैं, जिसकी सुंदरता को देखकर सैलानी मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. बड़ी संख्या में सैलानियों का आना-जाना लगा रहता है. बारिश के बाद यहां की सुंदरता दोगुनी हो गई है. बारिश के मौसम में शिवपुरी की प्राकृतिक सुंदरता को देख कर पर्यटक खुद में सुकून महसूस करते हैं.