ETV Bharat / state

सरसों निकालते समय थ्रेसर की चपेट में आया मजदूर, धड़ से अलग हुआ सिर, दर्दनाक मौत - पोहरी में मजदूर का धड़ से अलग हुआ सिर

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. पोहरी थाना क्षेत्र के झिरी गांव में सरसों निकालते वक्त एक मजदूर थ्रेसर की चपेट में आ गया. जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया, साथी मजदूरों ने छत विछत शरीर को थ्रेसर से बाहर निकाला. घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया.

Laborer caught Thresher in Shivpuri
शिवपुरी थ्रेसर की चपेट में आया मजदूर
author img

By

Published : Mar 16, 2022, 1:08 PM IST

शिवपुरी। पोहरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम झिरी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां थ्रेसर से सरसों निकालते समय एक खेतिहर मजदूर किसान उसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. मजदूर का शव बुरी तरह थ्रेसर में क्षतिग्रस्त हो गया था, उसका केवल धड़ ही बाहर नजर आ रहा था. मजदूर के सिर और हाथ थ्रेसर में ही पीस गए, जिसने भी यह दृष्य देखा उसके रौंगटे खड़े हो गए.

थ्रेसर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

मृतक ब्रजमोहन पाल मजदूरी का कार्य करता था. बीती रात में वह मजदूरी के लिए भीम सिंह पाल के खेत पर सरसों निकालने के लिए गया था. जहां थ्रेसिंग के समय थ्रेसर की चपेट में आ गया. सरसों निकालते थ्रेसर ने ब्रजमोहन को अंदर खींच लिया, जिसमें ब्रजमोहन की सिर और हाथ धड़ से अलग हो गया. मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों के द्वारा थ्रेसर को बंद कराया गया. हादसे की सूचना पोहरी थाना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है.

बेरोजगारों से कमाई ! एमपी में व्यापम ने 10 साल में परीक्षा फीस से वसूले एक हजार करोड़ रुपये

शिवपुरी। पोहरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम झिरी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां थ्रेसर से सरसों निकालते समय एक खेतिहर मजदूर किसान उसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. मजदूर का शव बुरी तरह थ्रेसर में क्षतिग्रस्त हो गया था, उसका केवल धड़ ही बाहर नजर आ रहा था. मजदूर के सिर और हाथ थ्रेसर में ही पीस गए, जिसने भी यह दृष्य देखा उसके रौंगटे खड़े हो गए.

थ्रेसर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

मृतक ब्रजमोहन पाल मजदूरी का कार्य करता था. बीती रात में वह मजदूरी के लिए भीम सिंह पाल के खेत पर सरसों निकालने के लिए गया था. जहां थ्रेसिंग के समय थ्रेसर की चपेट में आ गया. सरसों निकालते थ्रेसर ने ब्रजमोहन को अंदर खींच लिया, जिसमें ब्रजमोहन की सिर और हाथ धड़ से अलग हो गया. मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों के द्वारा थ्रेसर को बंद कराया गया. हादसे की सूचना पोहरी थाना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है.

बेरोजगारों से कमाई ! एमपी में व्यापम ने 10 साल में परीक्षा फीस से वसूले एक हजार करोड़ रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.