ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में व्यवस्था सुधारने कोलारस विधायक ने लिखा पत्र

शिवपुरी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में व्यवस्था सुधारने के लिए कोलारस विधायक ने कलेक्टर को पत्र लिखा है, साथ ही जल्द से जल्द व्यवस्थाएं सुधारने की मांग की है.

Kolaras MLA
कोलारस विधायक
author img

By

Published : May 12, 2021, 7:45 AM IST

शिवपुरी। कोरोना संक्रमण काल में शिवपुरी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कलेक्टर को पत्र लिखा है. सोमवार को इस पत्र में मेडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सालय में कोविड मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की मांग की गई है.

Kolaras MLA
कोलारस विधायक ने लिखा पत्र

कोलारस विधायक ने कलेक्टर को लिखा पत्र

कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा कि शिवपुरी मेडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सायल में उपलब्ध आईसीयू, ऑक्सीजन आइसोलेशन बेड की संख्या पारदर्शी रूप से बोर्ड लगाकर दर्शायी जाए. जिन मरीजों को का ऑक्सीजन सेच्युरेशन कम है, उन्हें परिसर में आते ही ऑक्सीजन की व्यवस्था हो, तत्काल सीटी स्कैन कराया जाए संक्रमण की स्थिति ज्ञात कर उचित उपचार दिया जाए.

मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी रोज उनके परिजनों को दी जाए

रेमडेसीविर इंजेक्शन बिना किसी सिफारिश के सीटी स्कैन रिपोर्ट के अनुसार और मरीज की गंभीरता के अनुसार लगाया जाए, निश्चित समय प्रतिदिन प्रत्येक मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी परिजनों को उपलब्ध कराई जाए. मरीजों के स्वास्थ्य की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें कैटेगरी में बांटकर वार्ड में रखा जाए, जिससे गंभीर रोगियों के उपचार में सहूलियत हो. व्यवहारिक तौर पर मरीज के परिजन यदि उपचार के लिए बाहर ले जाने में सक्षम हो तो सलाह दी जाए.

जरुरतमंद मरीजों को दी जाए रेमडेसिविर इंजेक्शन

विधायक ने पत्र में लिखा कि रेमडेसिविर इंजेक्शन बिना किसी सिफारिश के सिटी स्कैन रिपोर्ट के अनुसार और मरीज की गंभीरता के अनुसार लगाया जाए, निश्चित समय प्रतिदिन प्रत्येक मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी परिजनों को उपलब्ध कराई जाए, मरीजों के स्वास्थ्य की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें कैटेगरी में बांटकर वार्ड में रखा जाए. जिससे गंभीर रोगियों के उपचार में सहूलियत मिल सके, व्यवहारिक तौर पर मरीज के परिजन यदि उपचार के लिए बाहर ले जाने में सक्षम हो तो सलाह दी जाए, कोलारस विधायक ने यह पत्र कलेक्टर को लिखा है.

शिवपुरी। कोरोना संक्रमण काल में शिवपुरी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कलेक्टर को पत्र लिखा है. सोमवार को इस पत्र में मेडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सालय में कोविड मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की मांग की गई है.

Kolaras MLA
कोलारस विधायक ने लिखा पत्र

कोलारस विधायक ने कलेक्टर को लिखा पत्र

कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा कि शिवपुरी मेडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सायल में उपलब्ध आईसीयू, ऑक्सीजन आइसोलेशन बेड की संख्या पारदर्शी रूप से बोर्ड लगाकर दर्शायी जाए. जिन मरीजों को का ऑक्सीजन सेच्युरेशन कम है, उन्हें परिसर में आते ही ऑक्सीजन की व्यवस्था हो, तत्काल सीटी स्कैन कराया जाए संक्रमण की स्थिति ज्ञात कर उचित उपचार दिया जाए.

मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी रोज उनके परिजनों को दी जाए

रेमडेसीविर इंजेक्शन बिना किसी सिफारिश के सीटी स्कैन रिपोर्ट के अनुसार और मरीज की गंभीरता के अनुसार लगाया जाए, निश्चित समय प्रतिदिन प्रत्येक मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी परिजनों को उपलब्ध कराई जाए. मरीजों के स्वास्थ्य की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें कैटेगरी में बांटकर वार्ड में रखा जाए, जिससे गंभीर रोगियों के उपचार में सहूलियत हो. व्यवहारिक तौर पर मरीज के परिजन यदि उपचार के लिए बाहर ले जाने में सक्षम हो तो सलाह दी जाए.

जरुरतमंद मरीजों को दी जाए रेमडेसिविर इंजेक्शन

विधायक ने पत्र में लिखा कि रेमडेसिविर इंजेक्शन बिना किसी सिफारिश के सिटी स्कैन रिपोर्ट के अनुसार और मरीज की गंभीरता के अनुसार लगाया जाए, निश्चित समय प्रतिदिन प्रत्येक मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी परिजनों को उपलब्ध कराई जाए, मरीजों के स्वास्थ्य की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें कैटेगरी में बांटकर वार्ड में रखा जाए. जिससे गंभीर रोगियों के उपचार में सहूलियत मिल सके, व्यवहारिक तौर पर मरीज के परिजन यदि उपचार के लिए बाहर ले जाने में सक्षम हो तो सलाह दी जाए, कोलारस विधायक ने यह पत्र कलेक्टर को लिखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.