शिवपुरी। बीजेपी ने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और एमपी कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का अपने ही कार्यकर्ताओं पर नियंत्रण नहीं है. यही कारण है कि वह प्रदेश के उन विधानसभा उपचुनाव को तो देख रहे हैं, लेकिन अपने कार्यकर्ताओं पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, जो दुष्कर्म जैसी संगीन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
इसी तरह की घटना सतना जिले में हुई है, जहां कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक महामंत्री द्वारा एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया गया. इसलिए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने विरोध दर्ज कराते हुए कमलनाथ का पुतला दहन किया है.
बीजेपी के जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने माधवचौक पर सतना में हुई घटना के विरोध में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ का पुतला जलाया है. इस दौरान कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में कमलनाथ मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए गए.