शिवपुरी। शिवपुरी पर्यटक ग्राम के नाम से सुप्रसिद्ध है. यह प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिरों के लिए भी विश्व विख्यात है. ऐसा ही एक मंदिर सुरवाया गढ़ी गांव में है. जगन्नाथ पुरी मंदिर की विशेष बात ये है कि भारत में यह मंदिर केवल चार स्थानों पर ही स्थित है.
मंदिर के पुजारी ने बताया कि पहला मंदिर खुद जगन्नाथपुरी में स्थित है. दूसरा मंदिर भिंड में स्थित है. तीसरा मंदिर अहमदाबाद शहर में स्थित है और चौथा मंदिर शिवपुरी जिले के सुरवाया गांव में है. पुजारी महंत लगभग 14 सालों से उस मंदिर में सेवा कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि मंदिर की जमीन स्वयं गुरु जगन्नाथ के नाम पर थी. गुरु के देह त्याग देने के बाद पुजारी महंत बलारपुर के मंदिर से जगन्नाथ मंदिर में आकर 14 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उन्होंने मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया और भगवान जगन्नाथ की मूर्ति को स्थापित किया.
महंत ने बताया कि मंदिर का वातावरण पहले पूर्ण रूप से सुरक्षित नहीं था. वहां जंगली जानवरों और असामाजिक तत्वों का आना-जाना लगा रहता था, लेकिन जब मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया गया और भगवान की मूर्ति की स्थापना हुई, तब से वहां का माहौल शांतिपूर्ण और धार्मिक है. मान्यता है कि यहां आने वाले भक्तों की सभी मनोकमनाएं पूरी होती हैं. जगन्नाथ पुरी मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा है.