शिवपुरी। जिले के कोलारस में निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किए जाने के चलते पुरानी नगर पालिका के समीप 2 करोड़ की लागत से जलावर्धन योजना के तहत बनाई गई पानी की टंकी भर-भरा कर जमींदोज हो गई. पानी कि टंकी नीचे गिरते ही बेहद तेज धमाका हुआ और पानी का मलवा रहवासियों के घरों में जा घुसा. जिस कारण रहवासी आक्रोशित हो गए. जिन्हें विधायक वीरेंद्र रघुवंशी व एसडीएम गणेश जायसवाल ने संबंधित निर्माण एजेंसियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराने का आश्वासन देकर शांत कराया गया.
नगर निगम ग्वालियर से एसई बीके करैया के नेतृत्व में जांच दल ने घटनास्थल पहुंचकर मौके का मुआयना किया. निर्माण कार्य में प्रयोग कि गई सामग्री के सैंपल लिए, वहां मौजूद विधायक प्रतिनिधि राम सडैया व रहवासियों को अतिशीघ्र जांच पूरी कर निर्माण एजेंसियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई संस्थित कराए जाने का आश्वासन दिया है. वहीं नगर परिषद सीएमओ रमेश भार्गव ने कहा कि पहले जांच दल का गठन होगा. फिर जांच पूरी होने के बाद प्रतिवेदन आते ही संबंधितों के खिलाफ मामला दर्ज कराएंगे.
विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि कोलारस नगर में एक साल पहले निर्मित सिंध पेयजल योजना की टंकी धराशाही हो गई है. ईश्वर की कृपा रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है. उन्होंने मौके पर जाकर देखा था, टंकी के निर्माण में अनियमितता हुई है और इसी एजेंसी ने 3 टंकी और बनाई हैं. विधायक ने कहा है कि उन्होंने नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह से चर्चा कर उन्हें जानकारी दी है और उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है.
नगर निगम ग्वालियर के एसई बी के करैया एवं ईई त्यागी व अन्य अधिकारियों का एक दल कोलारस पहुंची. उन्होंने कहा कि टेक्निकल टीम आगे आएगी और हर स्तर की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जाएगी. साथ ही निर्माण एजेंसी के खिलाफ भी तत्काल FIR हो. जिससे क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों में कोई ठेकेदार क्वालिटी से समझौता ना करें, और भविष्य में सही गुणवत्ता के कार्य हो.