ETV Bharat / state

MP Shivpuri Afeem : 3 बीघा में लगी अवैध अफीम की फसल कराई नष्ट, 2 आरोपी गिरफ्तार - अवैध अफीम की फसल करोई नष्ट

शिवपुरी जिले में पुलिस ने मादक पदार्थों की अवैध खेती के मामले में अब तक की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिले के पोहरी अनुभाग में छर्च थाना क्षेत्र के ग्राम देहदे-ककरा के जंगल में दबिश देकर पुलिस ने 3 बीघा जमीन में उगा रखी अफीम की अवैध खेती को पकड़ा है. जिसकी कीमत करीब 40 लाख आंकी गई है. पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

Illegal afeem crop planted in 3 bighas
3 बीघा में लगी अवैध अफीम की फसल कराई नष्ट
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 3:49 PM IST

3 बीघा में लगी अवैध अफीम की फसल कराई नष्ट

शिवपुरी। जिले के छर्च थाना क्षेत्र के ग्राम देहदे-ककरा के जंगल में एक आदिवासी युवक के द्वारा अपने एक दोस्त के साथ मिलकर अपनी पट्टे की जमीन पर अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही थी. पुलिस को मुखबिर द्वारा इसकी जानकारी प्राप्त हुई. जिसके बाद पोहरी एसडीओपी मनीष यादव के नेतृत्व में पोहरी छर्च और बैराड़ थाने के भारी पुलिस बल के साथ दबिश दी गई तो पुलिस अधिकारी भी जंगल में अफीम की खेती को देखकर हैरत में पड गए. यहां अफीम के पौधों में बड़े होकर फूल खिलने लगे थे.

अफीम की फसल की कीमत 40 लाख : पुलिस ने मौके से अफीम व डोडा के छोटे बडे़ पेड़ हरे नमी युक्त एवं डोडा लगे हुये कुल नग 5404 बजनी 598.6 किलोग्राम कीमती 11 लाख 47 हजार रूपये के जब्त किये हैं. आरोपी द्वारा करीब 3 बीघा में अफीम की फसल अबैध रूप से की जा रही थी, जिससे करीब 40 लाख रुपये की अफीम का उत्पादन अवैध रूप से किया जाता है. पुलिस ने अफीम के पौधों को खेत में ट्रैक्टर चलवा कर नष्ट करने की कार्रवाई की है.

Must Read : ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार : पुलिस ने इस मामले में खेत मालिक कोमल आदिवासी एवं उसके साथी पदम यादव को अबैध मादक पदार्थ अफीम, डोडा की खेती करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी छर्च योगेंद्र सिंह सेंगर मय बल थाना प्रभारी पोहरी निरीक्षक बलविंदर ढिल्लन, उपनिरीक्षक अरविंद चौहान थाना बैराड एवं थाना सिरसौद के बल की सराहनीय भूमिका रही है. पुलिस को मुखबिर द्वारा इसकी जानकारी प्राप्त हुई. जिसके बाद पोहरी एसडीओपी मनीष यादव के नेतृत्व में पोहरी छर्च और बैराड़ थाने के भारी पुलिस बल के साथ दबिश दी गई तो पुलिस अधिकारी भी जंगल में अफीम की खेती को देखकर हैरत में पड गए. यहां अफीम के पौधों में बड़े होकर फूल खिलने लगे थे.पुलिस ने मौके से 800 से अधिक डोडा पोस्त लगे अफीम के पौधों को उखाड़कर जब्त किया.

3 बीघा में लगी अवैध अफीम की फसल कराई नष्ट

शिवपुरी। जिले के छर्च थाना क्षेत्र के ग्राम देहदे-ककरा के जंगल में एक आदिवासी युवक के द्वारा अपने एक दोस्त के साथ मिलकर अपनी पट्टे की जमीन पर अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही थी. पुलिस को मुखबिर द्वारा इसकी जानकारी प्राप्त हुई. जिसके बाद पोहरी एसडीओपी मनीष यादव के नेतृत्व में पोहरी छर्च और बैराड़ थाने के भारी पुलिस बल के साथ दबिश दी गई तो पुलिस अधिकारी भी जंगल में अफीम की खेती को देखकर हैरत में पड गए. यहां अफीम के पौधों में बड़े होकर फूल खिलने लगे थे.

अफीम की फसल की कीमत 40 लाख : पुलिस ने मौके से अफीम व डोडा के छोटे बडे़ पेड़ हरे नमी युक्त एवं डोडा लगे हुये कुल नग 5404 बजनी 598.6 किलोग्राम कीमती 11 लाख 47 हजार रूपये के जब्त किये हैं. आरोपी द्वारा करीब 3 बीघा में अफीम की फसल अबैध रूप से की जा रही थी, जिससे करीब 40 लाख रुपये की अफीम का उत्पादन अवैध रूप से किया जाता है. पुलिस ने अफीम के पौधों को खेत में ट्रैक्टर चलवा कर नष्ट करने की कार्रवाई की है.

Must Read : ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार : पुलिस ने इस मामले में खेत मालिक कोमल आदिवासी एवं उसके साथी पदम यादव को अबैध मादक पदार्थ अफीम, डोडा की खेती करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी छर्च योगेंद्र सिंह सेंगर मय बल थाना प्रभारी पोहरी निरीक्षक बलविंदर ढिल्लन, उपनिरीक्षक अरविंद चौहान थाना बैराड एवं थाना सिरसौद के बल की सराहनीय भूमिका रही है. पुलिस को मुखबिर द्वारा इसकी जानकारी प्राप्त हुई. जिसके बाद पोहरी एसडीओपी मनीष यादव के नेतृत्व में पोहरी छर्च और बैराड़ थाने के भारी पुलिस बल के साथ दबिश दी गई तो पुलिस अधिकारी भी जंगल में अफीम की खेती को देखकर हैरत में पड गए. यहां अफीम के पौधों में बड़े होकर फूल खिलने लगे थे.पुलिस ने मौके से 800 से अधिक डोडा पोस्त लगे अफीम के पौधों को उखाड़कर जब्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.