शिवपुरी। जिले के पिछोर में दर्दनाक सड़क हादसे में माता पिता के साथ एक मासूम की मौत हो गई है, जबकि दो लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पिछोर के गजोरा गांव के पास एक महिला अपने पति और बच्चों के साथ बाइक से जा रही थी.
इंदौर में तेज रफ्तार ट्रक ने मैजिक को मारी टक्कर, 14 घायल
तभी पिछोर रोड पर पीछे से आ रही एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइक पर सवार मासूम और पति-पत्नी सड़क पर गिर गए, जिससे तीनों की मौत मौके पर ही हो गई. घटना की सूचना आस पास के लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.