ETV Bharat / state

RTI Reveals Wife Secrets: सुहागरात पर पति को हुआ शक, RTI से निकलवाई पत्नी की जानकारी तो उड़ गए होश - पति पर लगाया भरण पोषण का केस

एक युवक के अरमानों पर उस समय पानी फिर गया जब उसे सुहागरात में पता चला कि उसकी पत्नी एबॉर्शन करा चुकी है. पत्नी के पेट में लगे टांके देखकर पति को शक हुआ था. इसके बाद वह पत्नी को उसके मायके छोड़ आया. फिर लेने नहीं गया. इधर, पत्नी ने उस पर प्रताड़ना का केस लगा दिया. अब युवक कोर्ट के चक्कर काट रहा है. (Husband lost his senses in honeymoon) (Three months before bride got abortion) (RTI Reveals Wife Secrets)

Husband lost his senses in honeymoon
सुहागरात में पति के होश उड़े
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 1:57 PM IST

Updated : Jun 9, 2022, 1:31 PM IST

शिवपुरी। जिले के बदरवास के रहने वाली एक युवक की शादी उसके रिश्तेदारों ने अशोकनगर की रहने वाली युवती के साथ कराई थी. उसने बताया कि वह अपनी शादी को लेकर बहुत खुश था. उसकी होने वाली पत्नी से भी शादी तय होने के बाद हर रोजाना उससे बात करने लगी थी. शहनाई बजने का दिन आया और वह अपनी दुल्हन के साथ सात फेरे लेकर हंसी- खुशी उसे विदा कराकर अपने घर ले आया. परंतु नियति को कुछ और ही मंजूर था. पति का कहना है कि सुहागरात के दिन उसके होश उड़ गए. उसकी पत्नी के पेट में सात से आठ टांके लगे हुए थे.

10 दिन के भीतर पत्नी को किया मायके रवाना : पीड़ित पति ने बताया कि सुहागरात के दिन उसे मालूम पड़ा कि उसकी दुल्हन शादी के तीन माह पहले अपने पेट में पल रहे बच्चे को गिरा चुकी है. पति ने बताया कि इस बारे उसे किसी ने भी नहीं बताया था. पता होता तो वह वह यह शादी नहीं करता. शादी के दस दिन के भीतर पति ने अपनी दुल्हन को मायके अशोकनगर के लिए रवाना कर दिया. फिर कभी उसे लेने ससुराल नहीं गया.

RTI Reveals Wife Secrets
RTI से मिली सूचना ने किया खुलासा

आरटीआई से हुआ खुलासा पत्नी हुई थी गर्भवती : पीड़ित पति ने बताया कि उसकी पत्नी उसे प्रताड़ना के केस में फंसाना चाहती थी. उसने सूझबूझ के साथ कार्य किया और न्यायालय में भी अपनी पत्नी के लगाए हुए केस से लड़ता रहा. इस बीच उसने आरटीआई का सहारा लिया. उसे मालूम पड़ चुका था कि अशोकनगर के निजी अस्पताल में उसकी पत्नी ने भ्रूण हत्या करवाई थी. आरटीआई से खुलासा हुआ कि अशोकनगर के निजी अस्पताल में उसकी पत्नी पेट में पल रहे 3 माह के बच्चे को शादी के 3 माह पहले अबॉर्शन करवा कर निकलवा दिया था. इसके साक्ष्य उसने न्यायालय में भी पेश किए हैं.

Betul Bank scam: बैंक घोटाले के आरोपी विनय कुमार ओझा को मिली जमानत, क्रिकेटर नमन ओझा बोले- गलत तरीके से बनाया पिता को आरोपी

पति पर लगाया भरण पोषण का केस : युवक ने बताया कि पत्नी के मायके जाने के बाद उस पर अशोकनगर में भरण पोषण का केस दर्ज करवा दिया. जिसकी तारीखें आज तक वह कर रहा है. युवक का कहना है कि वह जब भी न्यायालय में लगी तारीख पर जाता है तो उसे चोरी-छुपे पहुँचना पड़ता है. उसके साथ उसकी पत्नी अशोकनगर में कई बार मारपीट करवा चुकी है. उसे जान का खतरा भी बना हुआ है. इसी के चलते वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा, जहां उसने अपने केस को अशोकनगर से शिवपुरी के लिए स्थानांतरित करवाने की गुहार लगाई . (Husband lost his senses in honeymoon) (Three months before bride got abortion) (RTI Reveals Wife Secrets)

शिवपुरी। जिले के बदरवास के रहने वाली एक युवक की शादी उसके रिश्तेदारों ने अशोकनगर की रहने वाली युवती के साथ कराई थी. उसने बताया कि वह अपनी शादी को लेकर बहुत खुश था. उसकी होने वाली पत्नी से भी शादी तय होने के बाद हर रोजाना उससे बात करने लगी थी. शहनाई बजने का दिन आया और वह अपनी दुल्हन के साथ सात फेरे लेकर हंसी- खुशी उसे विदा कराकर अपने घर ले आया. परंतु नियति को कुछ और ही मंजूर था. पति का कहना है कि सुहागरात के दिन उसके होश उड़ गए. उसकी पत्नी के पेट में सात से आठ टांके लगे हुए थे.

10 दिन के भीतर पत्नी को किया मायके रवाना : पीड़ित पति ने बताया कि सुहागरात के दिन उसे मालूम पड़ा कि उसकी दुल्हन शादी के तीन माह पहले अपने पेट में पल रहे बच्चे को गिरा चुकी है. पति ने बताया कि इस बारे उसे किसी ने भी नहीं बताया था. पता होता तो वह वह यह शादी नहीं करता. शादी के दस दिन के भीतर पति ने अपनी दुल्हन को मायके अशोकनगर के लिए रवाना कर दिया. फिर कभी उसे लेने ससुराल नहीं गया.

RTI Reveals Wife Secrets
RTI से मिली सूचना ने किया खुलासा

आरटीआई से हुआ खुलासा पत्नी हुई थी गर्भवती : पीड़ित पति ने बताया कि उसकी पत्नी उसे प्रताड़ना के केस में फंसाना चाहती थी. उसने सूझबूझ के साथ कार्य किया और न्यायालय में भी अपनी पत्नी के लगाए हुए केस से लड़ता रहा. इस बीच उसने आरटीआई का सहारा लिया. उसे मालूम पड़ चुका था कि अशोकनगर के निजी अस्पताल में उसकी पत्नी ने भ्रूण हत्या करवाई थी. आरटीआई से खुलासा हुआ कि अशोकनगर के निजी अस्पताल में उसकी पत्नी पेट में पल रहे 3 माह के बच्चे को शादी के 3 माह पहले अबॉर्शन करवा कर निकलवा दिया था. इसके साक्ष्य उसने न्यायालय में भी पेश किए हैं.

Betul Bank scam: बैंक घोटाले के आरोपी विनय कुमार ओझा को मिली जमानत, क्रिकेटर नमन ओझा बोले- गलत तरीके से बनाया पिता को आरोपी

पति पर लगाया भरण पोषण का केस : युवक ने बताया कि पत्नी के मायके जाने के बाद उस पर अशोकनगर में भरण पोषण का केस दर्ज करवा दिया. जिसकी तारीखें आज तक वह कर रहा है. युवक का कहना है कि वह जब भी न्यायालय में लगी तारीख पर जाता है तो उसे चोरी-छुपे पहुँचना पड़ता है. उसके साथ उसकी पत्नी अशोकनगर में कई बार मारपीट करवा चुकी है. उसे जान का खतरा भी बना हुआ है. इसी के चलते वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा, जहां उसने अपने केस को अशोकनगर से शिवपुरी के लिए स्थानांतरित करवाने की गुहार लगाई . (Husband lost his senses in honeymoon) (Three months before bride got abortion) (RTI Reveals Wife Secrets)

Last Updated : Jun 9, 2022, 1:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.