शिवपुरी। सिरसौद में रविवार को सत्संग (Satsang) सुनने गए सैकड़ों लोग उफनते नाले के उस ओर फंस गए, जिन्हें ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर रस्सी की मदद से दूसरी ओर पहुंचाया. इस दौरान मौके पर न तो पुलिस (Shivpuri Police) थी और न ही गोताखोर (Shivpuri Swimmer). दरअसल, रविवार को तेज बारिश (Heavy Rain in Shivpuri) के बाद नदी नाले एक बार फिर उफान पर आ गए थे.
नाले के उस पार फंसे लोग
टोंक गांव के नजदीक शिव मंदिर (Shiv Mandir) के पास स्थित नाला भी रविवार दोपहर की तेज बारिश के बाद उफान पर आ गया. ग्रामीण सत्संग सुनने के लिए सुबह जब नाला पार कर गए, तब नाले पर पानी नहीं था. अचानक दोपहर हुई तेज बारिश के बाद सैकड़ों लोग नाले के उस पार फंस (People Struck in Rain) गए. इंतजार के बाद भी जब नाले का उफान कम नहीं हुआ तो सैकड़ों ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नाला पार करते नजर आए.
बारिश से बिगड़े हालात, बिरसा तहसील की जमुनिया नदी में आई बाढ़
ग्रामीणों ने बताया कि हल्की बारिश से भी नाले में बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं. लोगों की जाने के लिए यही एक मात्र रास्ता है, इसलिए लोग मौत की परवाह किए बिना नाले को पार करते हैं. नाले पर 4-5 फुट तक पानी होने के बाद भी बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं जान जोखिम में डाल नाला पार करने को मजबूर हैं. जरा सी चूक से कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था.