शिवपुरी। जिले के पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बेंहठा के पास पोहरी मोहना रोड़ पर सोमवार की देर शाम एक तेज रफ्तार लोडिंग वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार पति, पत्नी सहित तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम ग्राम ऐंते से सोवरन जाटव अपनी पत्नी अनीता जाटव और रघुवीर जाटव के साथ बाइक से पिपरघार जा रहा था. तभी बेंहठा गांव के पास पोहरी की ओर से एक तेज रफ्तार से आ रही टाटा मैजिक वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों को 108 एम्बुलेंस के ड्राइवर अजीत शर्मा और सहायक मनोज धाकड़ ने अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायलों की स्थिति गंभीर होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.