शिवपुरी। जिले में तेज रफ्तार ने एक युवक की जान ले ली. शिवपुरी के बैराड़ थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक सवार को जान से हाथ धोना पड़ गया. दरअसल बाइक और गाय की भिड़ंत की वजह से यह हादसा हुआ. रामगढ़ गांव के पास पोहरी-मोहना रोड पर 23 वर्षीय युवक शहनाज खान अपने ससुराल बैराड़ गया हुआ था. बुधवार की सुबह युवक ससुराल से अपने घर पोहरी बाइक से लौट रहा था. तभी अचानक रामगढ़ गांव के पास मोड़ पर कहीं से एक गाय उसके सामने आ गई. युवक अपनी बाइक को नियंत्रित नहीं कर सका और सीधे गाय से भिड़ गया. हादसे में युवक बाईक से उछलकर सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया.
इलाज के दौरान तोड़ा दम
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायल को 108 एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए पोहरी अस्पताल भेजा. जहां घायल की स्थिति गंभीर होने के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं पूरे मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.