ETV Bharat / state

तेज रफ्तार बाइक सवार की गाय से भिड़ंत, इलाज के दौरान अस्पताल में मौत - Youth dies after hitting cow

शिवपुरी जिले में एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई. युवक के सामने अचानक गाय आ जाने से ये हादसा हुआ. युवक तेज रफ्तार बाइक को नियंत्रित नहीं कर सका और उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया.

Young man dies during treatment
ईलाज के दौरान युवक ने तोड़ा दम
author img

By

Published : May 19, 2021, 2:13 PM IST

शिवपुरी। जिले में तेज रफ्तार ने एक युवक की जान ले ली. शिवपुरी के बैराड़ थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक सवार को जान से हाथ धोना पड़ गया. दरअसल बाइक और गाय की भिड़ंत की वजह से यह हादसा हुआ. रामगढ़ गांव के पास पोहरी-मोहना रोड पर 23 वर्षीय युवक शहनाज खान अपने ससुराल बैराड़ गया हुआ था. बुधवार की सुबह युवक ससुराल से अपने घर पोहरी बाइक से लौट रहा था. तभी अचानक रामगढ़ गांव के पास मोड़ पर कहीं से एक गाय उसके सामने आ गई. युवक अपनी बाइक को नियंत्रित नहीं कर सका और सीधे गाय से भिड़ गया. हादसे में युवक बाईक से उछलकर सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया.

इलाज के दौरान तोड़ा दम

हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायल को 108 एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए पोहरी अस्पताल भेजा. जहां घायल की स्थिति गंभीर होने के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं पूरे मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

शिवपुरी। जिले में तेज रफ्तार ने एक युवक की जान ले ली. शिवपुरी के बैराड़ थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक सवार को जान से हाथ धोना पड़ गया. दरअसल बाइक और गाय की भिड़ंत की वजह से यह हादसा हुआ. रामगढ़ गांव के पास पोहरी-मोहना रोड पर 23 वर्षीय युवक शहनाज खान अपने ससुराल बैराड़ गया हुआ था. बुधवार की सुबह युवक ससुराल से अपने घर पोहरी बाइक से लौट रहा था. तभी अचानक रामगढ़ गांव के पास मोड़ पर कहीं से एक गाय उसके सामने आ गई. युवक अपनी बाइक को नियंत्रित नहीं कर सका और सीधे गाय से भिड़ गया. हादसे में युवक बाईक से उछलकर सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया.

इलाज के दौरान तोड़ा दम

हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायल को 108 एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए पोहरी अस्पताल भेजा. जहां घायल की स्थिति गंभीर होने के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं पूरे मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.