शिवपुरी। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनावों के लिए रविवार को कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. पोहरी से दो बार विधायक रहे हरिबल्लभ शुक्ला को इस उपचुनाव में कांग्रेस ने पोहरी विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है.
पोहरी से हरिबल्लभ शुक्ला की उम्मीदवारी तय होते ही, उनके समर्थकों और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बैराड़ नगर के पुराने बस स्टैंड पर मिठाईयां बांटी, साथ ही आतिशबाजी कर खुशियां मनाई,
गौरतलब है कि BSP पहले ही यहां से कैलाश कुशवाह को अपना उम्मीदवार बना चुकी है, जबकि पूर्व विधायक और वर्तमान में पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री सुरेश रांठखेड़ा भाजपा से संभावित उम्मीदवार हैं. अनौपचारिक रूप से उनकी उम्मीदवार की घोषणा बहुत पहले ही हो चुकी है, जबकि आधिकारिक रूप से भाजपा ने अभी तक उप चुनावों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है.