शिवपुरी। अक्सर देखा गया है कि घर में बेटे के जन्म के अवसर पर लोग मिठाई या आतिशबाजी करते हैं, लेकिन अब समय ने बदलाव किया है और घर में बेटी के जन्म के अवसर पर भी लोग ना केवल आतिशबाजी करते हैं. बल्कि अस्पताल से घर तक कार को दुल्हन की तरह सजाकर उसमें मां और उस नवजात बालिका को बिठाया जाता है और घर ले जाकर उसे देवी के रूप में पूजते हुए गृह प्रवेश कराया जाता है.
कुछ इसी तरह का यह कार्य किया है संतोष शर्मा निवासी फतेहपुर ने. जिन्होंने बहू के यहां हुई पुत्री के उपलक्ष्य में अपनी खुशी का इजहार इस तरह किया कि शहर के सदर बाजार में कविता नर्सिंग होम में सामान्य प्रसव के बाद जन्मी पुत्री की जानकारी मिलते ही अस्पताल परिसर में मिष्ठान का वितरण किया और जब उसे अस्पताल से घर ले जाने का समय आया तो वाहन को दुल्हन की तरह गुलाब के फूलों से सजाया गया. फिर परिजनों के साथ अपने निवास पर लेकर पहुंचे तो यहां घर पर नवजात शिशु की मां के साथ बालिका का गृह प्रवेश कराया गया.
जिसके बाद घर में जोरदार आतिशबाजी की गई और फिर मंत्रोच्चारण के साथ बच्ची के कर कमलों से चावल का कलश गिराते हुए उसे घर में प्रवेश दिया. जहां रंगोली और बैलून से सजे हुए घर में लक्ष्मी स्वरूपा पुत्री का अभिवादन किया गया और सभी ने उसे दुलार करते हुए मिष्ठान वितरण भी किया और इस तरह पुत्री जन्म की खुशियां शर्मा परिवार के द्वारा मनाई गई.