शिवपुरी। जिले की सीमा से होते हुए आज केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महा आर्यमन सिंधिया गुना जिले की बमोरी विधानसभा में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए निकले थे. जगह-जगह जोरदार आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया. महा आर्यन के स्वागत में भाजपा दो गुटों में बंटी हुई नजर आई. महा आर्यमन का स्वागत आज उन भाजापाइयों द्वारा स्वागत किया गया जो पूर्व में कांग्रेसी थे. ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद यहां के सभी नेता भाजपा में शामिल हो गए थे. इसके अतिरिक्त महा आर्यमन सिंधिया के स्वागत में मूल (पुराने) भाजापाई लगभग नदारद रहे.
कई कार्यक्रम में लेना था हिस्साः महा आर्यमन सिंधिया को तय कार्यक्रम के अनुसार उन्हें कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेना था. इसकी जिम्मेदारी एवं रूपरेखा शिवपुरी के प्रभारी मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह सिसोदिया द्वारा बनाई गई थी. इस बीच आज गुना पहुंचने से पहले महा आर्यमन सिंधिया को कोलारस में पूर्व कांग्रेसी रहे श्रीराम गौड़ और हाल में युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रुद्राक्ष गोलू गौड़ के यहां आयोजित की जा रही है भागवत कथा में भी शिरकत करनी थी.
क्या तैयार हैं जूनियर सिंधिया, रियासत के युवराज की पॉलिटिकल एंट्री कब ?
मूल भाजपाई नहीं आए नजरः महा आर्यमन सिंधिया के स्वागत की बेला में जिले की सीमा में सबसे पहले उनका स्वागत कठमई स्थित फोरलेन हाईवे पर कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में सम्मिलित हुए नेताओं द्वारा किया गया. शिवपुरी शहर की ओर से किया जाने वाला महा आर्यमन सिंधिया का यह स्वागत इकलौता ही था. स्वागत की इस बेला में मूल भाजपाई नजर नहीं आए. कोलारस नगर में महा आर्यमन सिंधिया का जोरदार स्वागत किया गया. लगभग नगर में 50 स्थानों पर युवराज सिंधिया के स्वागत की तैयारियां कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए नेताओं द्वारा की गईं थीं. कुछ मूल भाजपाइयों को छोड़कर पूर्व कांग्रेसियों के द्वारा ही महा आर्यमन का स्वागत किया गया था.
भाजपा में दिखी आंतरिक गुटबाजीः स्वागत की इस बेला में मुख्य रूप से कोलारस में रविंद्र शिवहरे, पवन शिवहरे, विपिन खेमरिया, लुकवासा में हरिओम रघुवंशी और बदरवास में भूपेंद्र यादव का नाम शामिल था. इस बीच महा आर्यमन सिंधिया के वाहन में पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश धाकड़, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरवीर सिंह रघुवंशी सहित जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव और उनके पिता पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव दिखाई दिए. राजनीति के जानकारों की माने तो यह कार्यक्रम प्रोटोकॉल के श्रेणी में नहीं आता. फिर भी आज हुए इस वाकयात से भाजपा में गुटबाजी देखने को मिली है.
चुनाव लड़ने की नहीं है तैयारीः महा आर्यमन सिंधिया का कहना है कि यह दौरा उनका कोई राजनीतिक नहीं है, और न ही वह चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं. वह भी युवाओं में खेल भावनाओं का संचार करने के लिए क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं. ऐसे ही कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह गुना जा रहे हैं. फिलहाल उनका उद्देश्य क्षेत्र की जनता से मेलमिलाप कर उनकी मदद करना है. आर्यमन विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल को टालते नजर आए.