शिवपुरी। बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम बारई से चुराई गई (shivpuri police take caring of goat) बकरी अब लुकवासा चौकी की सरकारी मेहमान बन गई है. पुलिस अब बकरी की खातिरदारी में लगी हुई है. पुलिस के अनुसार न्यायालय के आदेश अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
चेकिंग के दौरान गिरफ्तार हुआ चोर
बारई निवासी धर्मेंद्र यादव बीती रात गांव के ही सूरज पाल की बाइक और प्रकाश पाल की बकरी चोरी (bike and goat stolen in shivpuri) करके बकरी को बेचने के लिए लुकवासा आ रहा था. इसी दौरान पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे रोक कर पूछताछ की तो धर्मेंद्र न तो बाइक के बारे में स्पष्ट जानकारी दे पाया और न ही बकरी के बारे में.
पुलिस ने बकरी के खाने के लिए किया इंतजाम
पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे चौकी में बिठा लिया और पूछताछ की तो सारा मामला साफ हो गया. लुकवासा चौकी की पुलिस ने बकरी और बाइक दोनों को जब्ती में ले लिया है. बाइक जब्त करके रख ली है, लेकिन बकरी को जब्ती में लेने के बाद पुलिस को अब उसकी खातिरदारी करनी पड़ रही ही.
देवास में बकरी के ठाठ! रोज खाती है चिकन बिरयानी
बारई से एक बकरी व बाइक चोरी हुई थी. चेकिंग के दौरान आरोपी के कब्जे से दोनों को जब्त कर लिया गया है. बकरी को खिलाने के ले लिए पत्ते आदि की व्यवस्था की गई है. अब न्यायालय के आदेश पर बकरी के संबंध में निर्णय लेंगे.
योगेंद्र सेंगर, चौकी प्रभारी, लुकवासा