शिवपुरी। जिले के बैराड़ नगर में रविवार को गवर्नमेंट हाई सेकेंडरी स्कूल में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का शुभारंभ बैराड़ टीआई सतीश सिंह चौहान और पोहरी ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर मोतीलाल खंगार ने किया. शिविर का आयोजन आनंद संस्थान के आनंद क्लब ट्रेजर प्लेजर के सहयोग से हुआ.
171 मरीजों का हुआ परीक्षण
नेत्र शिविर में 171 मरीजों का परीक्षण किया गया. इसमें 50 मरीजों को मोतियाबिंद की शिकायत पाए जाने पर उन्हें ऑपरेशन कराने का परामर्श दिया गया. साथ ही इन मरीजों की आंखों में ऑपरेशन कर लेंस डाले जाएंगे. शिविर में सभी मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी दी गईं. मरीजों की जांच जिला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश अग्रवाल और नेत्र रोग सहायक संतोष आर्य ने किया.
किया गया कोविड गाइडलाइन का पालन
आनंद क्लब के प्रेरक नीरज बंसल ने बताया कि सभी 50 मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन क्लब फ्री में कराएगा. साथ ही मरीजों को घर से अस्पताल लाने-ले जाने की व्यवस्था भी क्लब ही करेगा. निशुल्क नेत्र शिविर में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन किया गया.