शिवपुरी। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर रोड पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर कार सहित स्कूटी और बाइक को रौंदता हुआ चला गया. हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं हादसे में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना का खौफनाक वीडियो CCTV में कैद हुआ.
कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने रोजगार सहायक को दी धमकी, देखिए वायरल हो रहा वीडियो
इस वजह से हुआ हादसा
बता दें कि, कुछ दिन पहले ही इस सड़क पर एक ट्रक ने युवती को कुचल दिया था जिसके बाद जिला प्रशासन ने इस सड़क पर भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया था. बावजूद इसके ट्रक शहर के अंदर प्रवेश कर गया. हालांकि, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंटेनर को जब्त कर लिया है साथ ही कंटेनर ड्रायवर को भी गिरफ्तार किया है. वहीं यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव का कहना है कि, ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.