शिवपुरी। शिवपुरी में पुलिस ने दो अलग-अलग घटना में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पहली घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है तो वहीं दूसरी घटना में पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पहला मामला शिवपुरी थाना क्षेत्र का है. जहां कब्रिस्तान के पास युवक की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि 20 नवंबर को सुबह कब्रिस्तान के पास झाड़ियों में युवक की लाश थी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने 48 घंटों के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ग्वालियर जोन के आईजी अविनाश शर्मा ने बताया कि जिले में जितने भी अपराध हुए हैं. पुलिस ने उन सभी पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है. अविनाश शर्मा का कहना है कि शिवपुरी में पुलिस प्रशासन जो कार्य कर रहा है वह सराहनीय है और जिले में जितने भी अपराध हुए हैं. पुलिस ने तुरंत उनका खुलासा किया है और तुरंत कार्रवाई की है.
लूट के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
वहीं शिवपुरी में लूट की वारदात के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का माल बरामद किया है. मामला तीन दिन पुरना है. जहां महिला अपने पति के साथ खेत पर निराई-गुड़ाई का काम कर रही थी. उसी वक्त तीन अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात की घटना को अंजाम दिया था. पकड़े गए आरोपियों के पास से महिला के चांदी के कड़े और 20 हजार रुपये बरामद किया है.