शिवपुरी। मिलावट के खिलाफ प्रेदश भर में जंग जारी है. दिवाली से पहले खाद्य विभाग की टीम मिठाईयों के सैंपल लेने में मुस्तैद थी. अब त्योहार जाने के बाद भी मंगलवार को खाद्य विभाग के अधिकारियों ने दूध डेरियों पर छापामार कार्रवाई की और खाद्य सामान की गुणवत्ता के लिए सैंपल लिए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के एलान के बाद से ही प्रशासान लगातार हरकत में है. इसी कड़ी में मंगलवार को खाद्य विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से करैरा नगर पंचायत क्षेत्र में करीब 6 होटलों और दूध डेरियों पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान टीम द्वारा दूध, मावा, दही और पनीर के सैंपल लिए गए.
ये भी पढ़ें- 'अ'मंगल हुआ मंगलवार, सड़क हादसे में थम गई सांसे, एमपी के 4 जिलों में 13 लोगों की मौत
अपमिश्रण अधिकारी जेएस राणा और नायब तहसीलदार राजेंद्र जाटव ने मिलकर ये कार्रवाई की. इस कार्रवाई के बाद से शहरभर के दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है.