शिवपुरी। विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशियों द्वारा नामांकन फार्म भरे जाने का सिलसिला जारी है. करैरा विधानसभा से चुनावी मैदान में उतरे 5 प्रत्याशियों ने आज अपना नामांकन दाखिल किया है. अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित करैरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के चलते सियासी दंगल जारी है. प्रमुख दल कांग्रेस ,भाजपा के अलावा समाजवादी पार्टी और बसपा ने भी अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं.
जिला मुख्यालय पर नाम निर्देश पत्र जमा किए जा रहे हैं, जहां रिटर्निंग ऑफिसर राजन बी नाडिया के समक्ष भाजपा प्रत्याशी जसमंत जाटव, कांग्रेस प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव , बसपा प्रत्याशी राजेन्द्र जाटव और सपा प्रत्याशी दिनेश परिहार ने अपने समर्थकों के साथ अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किए. भाजपा प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले करैरा के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर बगीचा पहुंचकर माथा टेका और आशीर्वाद लिया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सभी प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है.
कांग्रेस प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव की पत्नी मिथला जाटव ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. जब प्रागीलाल से उनकी पत्नी के द्वारा नामांकन भरे जाने का कारण मीडिया ने पूछा, तो कांग्रेस प्रत्याशी प्रागीलाल ने कहा कि डमी प्रत्याशी के तौर पर फार्म भरा है. नामांकन की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर है. इसके बाद नाम वापसी का दौर भी चलेगा. अब देखने वाली बात ये होगी, कि आखिर कौन-कौन से प्रत्याशी मैदान में बने रहते हैं.