शिवपुरी। जिले के ग्राम सिलरा में 25 नवंबर को बदमाशाें ने एक लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे, दरअसल बदमाशों ने एक ट्रैक्टर को रोका और किसान की कनपटी पर कट्टा अड़ाकर करीब 45 हजार व दो मोबाइल लूट कर फरार हो गए थे.
मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी, इस दौरान एसपी राजेश सिंह को मुखबिर से सूचना मिली, कि जिन बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था, वो ग्राम भासड़ाखुर्द में देखे गए हैं.
जिस पर एसपी ने एएसपी प्रवीण भूरिया के निर्देशन में एसडीओपी करैरा जीडी शर्मा के मार्गदर्शन में करैरा निरीक्षक अमित सिंह भदौरिया सहित अन्य अधिकारियों की टीम गठित कर ग्राम भांसड़ाखुर्द थाना बड़ौनी में दबिश दी.
दबिश के दौरान लूट के मास्टरमाइंट ट्रैक्टर चालक उसके रिश्तेदार और तीन अन्य साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पकड़े गए आरोपियों के पास से देसी कट्टा और लूट में इस्तेमाल की गई बाइक को भी बरामद किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम को 10 हजार का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.