ETV Bharat / state

Shivpuri News: 8 सरपंच और 3 सचिव पर होगी FIR, वसूली की राशि जमा न करने का आरोप - शिवपुरी भ्रष्टाचार मामला

शिवपुरी में राशि जमा न करने पर 8 सरपंचों और 3 सचिवों पर वसूल की राशि जमा ना करने पर एफआईआर दर्ज की गई है.

fir against sarpanch and secretary in shivpuri
शिवपुरी में सरपंच पर एफआईआर दर्ज
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 7:15 PM IST

शिवपुरी। शिवपुरी के पंचायती राज में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है. सरपंच और सचिवों द्वारा बिना निर्माण कार्य कराए ही राशि निकाली जा रही है. इसको लेकर प्रदेश भर में तत्कालीन सरपंच सचिव के खिलाफ वसूली के साथ-साथ एफआईआर की कार्रवाई भी की जा रही है. इसी क्रम में आज शिवपुरी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी द्वारा कोलारस विधानसभा क्षेत्र की कोलारस और बदरवास जनपद के ग्राम पंचायतों के तत्कालीन 8 सरपंचों एवं 3 सचिवों के खिलाफ वसूली जमा कराने के आदेश दिए गए हैं.

सरपंच और सचिव पर मामला दर्ज: यह राशि शासकीय खजाने में जमा नहीं किए जाने के कारण मप्र पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा-92 (2) की उपधाराओं के अधीन जारी जेल वारंट के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. जारी निर्देशों के तहत तत्कालीन सरपंच एवं सचिव जो कि ग्राम पंचायत में सरपंच और सचिव की हैसियत से ग्राम पंचायतों का अभिलेख या धन अपनी अभिरक्षा में रखता है. इसमें कुछ ग्राम पंचायत में इनके द्वारा धन संदत्त करने से इंकार किया है. इसमें तहसील कोलारस के ग्राम पंचायत गढ़ के तत्कालीन सरपंच मोकम सिंह धाकड़, ग्राम पंचायत इमलावदी के तत्कालीन सरपंच बबुआ जाटव, ग्राम पंचायत उन्हाई की तत्कालीन सरपंच दुलारी बाई, ग्राम पंचायत बसाई की तत्कालीन सरपंच बूंदा बाई, ग्राम पंचायत बसाई की तत्कालीन सरपंच भगवती बाई, ग्राम पंचायत मढ़बासा की तत्कालीन इमरती देवी, ग्राम पंचायत रन्नौद की तत्कालीन सरपंच भुरिया वाई, ग्राम पंचायत अकोदा की सरपंच किशोरी बाई तथा ग्राम पंचायत बसाई के तत्कालीन सचिव शम्भू यादव, ग्राम पंचायत अकोदा के तत्कालीन सचिव लखन लोधी तथा ग्राम पंचायत बसाई के तत्कालीन सचिव बीर सिंह यादव शामिल हैं. जिन्होंने अभी तक राशि जमा नहीं कराई है. इनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

jawan dead body found in narmadapuram
जवान ने की आत्महत्या

जवान का मिला शव: नर्मदापुरम में गुरुवार की दोपहर होशंगाबाद बैतूल नेशनल हाईवे 46 पर बागदेव वन चौकी के पेड़ के पास युवक का शव मिला. मृतक की शिनाख्त बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी के ग्राम आमढाना निवासी सीआरपीएफ जवान 30 वर्षीय कमल किशोर बैठे के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि जवान उत्तराखंड की किसी बटालियन में पदस्थ था. वह अपने घर पर छुट्टियां मनाने आया था. उसकी ससुराल इटारसी के ग्राम धांई सोठिया की बताई जा रही है. थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान के कहा कि शुरुआती जांच में आत्महत्या की बात सामने आ रही है. पास में युवक का बैग एवं अन्य सामान भी बरामद हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

शिवपुरी। शिवपुरी के पंचायती राज में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है. सरपंच और सचिवों द्वारा बिना निर्माण कार्य कराए ही राशि निकाली जा रही है. इसको लेकर प्रदेश भर में तत्कालीन सरपंच सचिव के खिलाफ वसूली के साथ-साथ एफआईआर की कार्रवाई भी की जा रही है. इसी क्रम में आज शिवपुरी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी द्वारा कोलारस विधानसभा क्षेत्र की कोलारस और बदरवास जनपद के ग्राम पंचायतों के तत्कालीन 8 सरपंचों एवं 3 सचिवों के खिलाफ वसूली जमा कराने के आदेश दिए गए हैं.

सरपंच और सचिव पर मामला दर्ज: यह राशि शासकीय खजाने में जमा नहीं किए जाने के कारण मप्र पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा-92 (2) की उपधाराओं के अधीन जारी जेल वारंट के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. जारी निर्देशों के तहत तत्कालीन सरपंच एवं सचिव जो कि ग्राम पंचायत में सरपंच और सचिव की हैसियत से ग्राम पंचायतों का अभिलेख या धन अपनी अभिरक्षा में रखता है. इसमें कुछ ग्राम पंचायत में इनके द्वारा धन संदत्त करने से इंकार किया है. इसमें तहसील कोलारस के ग्राम पंचायत गढ़ के तत्कालीन सरपंच मोकम सिंह धाकड़, ग्राम पंचायत इमलावदी के तत्कालीन सरपंच बबुआ जाटव, ग्राम पंचायत उन्हाई की तत्कालीन सरपंच दुलारी बाई, ग्राम पंचायत बसाई की तत्कालीन सरपंच बूंदा बाई, ग्राम पंचायत बसाई की तत्कालीन सरपंच भगवती बाई, ग्राम पंचायत मढ़बासा की तत्कालीन इमरती देवी, ग्राम पंचायत रन्नौद की तत्कालीन सरपंच भुरिया वाई, ग्राम पंचायत अकोदा की सरपंच किशोरी बाई तथा ग्राम पंचायत बसाई के तत्कालीन सचिव शम्भू यादव, ग्राम पंचायत अकोदा के तत्कालीन सचिव लखन लोधी तथा ग्राम पंचायत बसाई के तत्कालीन सचिव बीर सिंह यादव शामिल हैं. जिन्होंने अभी तक राशि जमा नहीं कराई है. इनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

jawan dead body found in narmadapuram
जवान ने की आत्महत्या

जवान का मिला शव: नर्मदापुरम में गुरुवार की दोपहर होशंगाबाद बैतूल नेशनल हाईवे 46 पर बागदेव वन चौकी के पेड़ के पास युवक का शव मिला. मृतक की शिनाख्त बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी के ग्राम आमढाना निवासी सीआरपीएफ जवान 30 वर्षीय कमल किशोर बैठे के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि जवान उत्तराखंड की किसी बटालियन में पदस्थ था. वह अपने घर पर छुट्टियां मनाने आया था. उसकी ससुराल इटारसी के ग्राम धांई सोठिया की बताई जा रही है. थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान के कहा कि शुरुआती जांच में आत्महत्या की बात सामने आ रही है. पास में युवक का बैग एवं अन्य सामान भी बरामद हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.