शिवपुरी। लॉकडाउन 4.0 में मार्केट खुले होने के लिए रियायत दी गयी हैं. इसके साथ ही दुकानदारों के द्वारा पूरे निर्देशों के पालन करने के साथ-साथ सावधानियां बरती जा रही हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा है, मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग भी किया जा रहा है. निर्धारित समय पर दुकानें खोली और बंद की जा रही हैं. लॉकडाउन की वजह से व्यापार भी प्रभावित हुआ है. ऐसे में ईटीवी भारत ने जाना कि क्या कुछ कहना है लघु व्यापारियों और दुकानदारों का.
दुकानदारों का कहना है कि शिवपुरी में लॉकडाउन से इस बार व्यापार पूरी तरह से ठप हो गया है. सीजनल व्यापार की तो कमर टूट गई है. ऐसे में अब लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद उम्मीद है कि कुछ सुधार होगा.