ETV Bharat / state

टोकन देने के बाद भी नहीं हुई चने की तुलाई, नाराज किसानों ने किया चक्काजाम - किसानों ने शिवपुरी-श्योपुर स्टेट हाइवे पर चक्काजाम किया

शिवपुरी के मचाकला में चना खरीदी केंद्र पर खरीदी नहीं होने के कारण किसानों ने हंगामा कर चक्काजाम कर दिया.किसानों को टोकन दिए गए थे, इसके बावजूद भी तुलाई नहीं की गई.

Farmers did a ruckus
किसानों ने किया चक्काजाम
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 9:30 AM IST

शिवपुरी। जिले के पोहरी के मचाकला में रविवार को टोकन बांटने के बाद भी जब चने की खरीदी नहीं हुई तो किसानों ने शिवपुरी-श्योपुर स्टेट हाइवे पर चक्काजाम कर दिया. करीब डेढ़ घंटे तक चले जाम को खुलवाने के लिए पोहरी तहसीलदार सतेन्द्र गुर्जर और नायब तहसीलदार आरके जोशी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने किसानों को समझाते हुए जाम खुलवाया.

किसानों ने किया चक्काजाम

तहसीलदार ने खुलवाया जाम

जानकारी के अनुसार पोहरी के मचाकला गांव के पास शिवपुरी-श्योपुर हाइवे पर स्थित मैत्री वेयर हाउस पर इन दिनों किसानों से समर्थन मूल्य पर चने की उपज को खरीदा जा रहा है. इसके लिए किसान अपने पंजीयन के मुताबिक चना तुलवाने के लिए केन्द्र पर आए थे शनिवार को करीब 35 किसानों के लिए खरीदी केंद्र प्रभारी ने टोकन बांट दिए लेकिन रविवार को साइट बंद हो जाने की बात कहकर किसानों से चना की खरीदी करने से मना कर दिया. पिछले 4 दिनों से खरीदी केंद्र पर खड़े किसानों के चने की जब तौल नहीं की गई तो किसानों ने आक्रोशित होकर शिवपुरी श्योपुर हाइवे जाम लगा दिया.

किसानों ने रोड पर ट्रैक्टर-ट्राली खड़े कर दिए और किसान रोड पर बैठ गए, जाम के कारण सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई, करीब एक से डेढ़ घंटे तक किसानों ने जाम लगाए रखा, इसके बाद पोहरी तहसीलदार मौके पर पहुंचे और उन्होंने जल्द किसानों की उपज तुलवाने के लिए उन्हें आश्वस्त किया, इसके बाद किसानों ने जाम खोला.

होमगार्ड जवान के परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम, पूर्व मंत्री ने की मजिस्ट्रेट जांच की मांग

4 दिन से नहीं तौला चना

समर्थन मूल्य पर चना खरीदी केंद्र पर पिछले 4 दिनों से किसान खड़े हुए हैं लेकिन उसके बाद भी उनकी उपज को तौला नहीं जा रहा है. सरकार के लाख दावों के बाद भी समर्थन मूल्य पर चने की उपज बेचने के लिए पंजीकृत किसानों को तौल कराने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है स्थिति यह है कि किसान यहां पर कई दिनों से इंतजार कर रहे हैं लेकिन इसके बाद भी उनके चने की उपज की तौल नहीं हो पा रही है. वहीं खरीदी केंद्र पर रात में किसानों के रूकने के लिए कोई उचित व्यवस्था भी नहीं है.

शिवपुरी। जिले के पोहरी के मचाकला में रविवार को टोकन बांटने के बाद भी जब चने की खरीदी नहीं हुई तो किसानों ने शिवपुरी-श्योपुर स्टेट हाइवे पर चक्काजाम कर दिया. करीब डेढ़ घंटे तक चले जाम को खुलवाने के लिए पोहरी तहसीलदार सतेन्द्र गुर्जर और नायब तहसीलदार आरके जोशी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने किसानों को समझाते हुए जाम खुलवाया.

किसानों ने किया चक्काजाम

तहसीलदार ने खुलवाया जाम

जानकारी के अनुसार पोहरी के मचाकला गांव के पास शिवपुरी-श्योपुर हाइवे पर स्थित मैत्री वेयर हाउस पर इन दिनों किसानों से समर्थन मूल्य पर चने की उपज को खरीदा जा रहा है. इसके लिए किसान अपने पंजीयन के मुताबिक चना तुलवाने के लिए केन्द्र पर आए थे शनिवार को करीब 35 किसानों के लिए खरीदी केंद्र प्रभारी ने टोकन बांट दिए लेकिन रविवार को साइट बंद हो जाने की बात कहकर किसानों से चना की खरीदी करने से मना कर दिया. पिछले 4 दिनों से खरीदी केंद्र पर खड़े किसानों के चने की जब तौल नहीं की गई तो किसानों ने आक्रोशित होकर शिवपुरी श्योपुर हाइवे जाम लगा दिया.

किसानों ने रोड पर ट्रैक्टर-ट्राली खड़े कर दिए और किसान रोड पर बैठ गए, जाम के कारण सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई, करीब एक से डेढ़ घंटे तक किसानों ने जाम लगाए रखा, इसके बाद पोहरी तहसीलदार मौके पर पहुंचे और उन्होंने जल्द किसानों की उपज तुलवाने के लिए उन्हें आश्वस्त किया, इसके बाद किसानों ने जाम खोला.

होमगार्ड जवान के परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम, पूर्व मंत्री ने की मजिस्ट्रेट जांच की मांग

4 दिन से नहीं तौला चना

समर्थन मूल्य पर चना खरीदी केंद्र पर पिछले 4 दिनों से किसान खड़े हुए हैं लेकिन उसके बाद भी उनकी उपज को तौला नहीं जा रहा है. सरकार के लाख दावों के बाद भी समर्थन मूल्य पर चने की उपज बेचने के लिए पंजीकृत किसानों को तौल कराने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है स्थिति यह है कि किसान यहां पर कई दिनों से इंतजार कर रहे हैं लेकिन इसके बाद भी उनके चने की उपज की तौल नहीं हो पा रही है. वहीं खरीदी केंद्र पर रात में किसानों के रूकने के लिए कोई उचित व्यवस्था भी नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.