शिवपुरी। जिले से महज तीन किलोमीटर दूर लूधावाली में रहने वाले आदिवासी आज भी सरकारी योजनाओं से वंचित हैं. लिहाजा आजादी के 73 साल बाद भी स्थिति जस की तस है. वहीं प्रशासन वक्त ना होने की बात कह रहा है.
बता दें कि आजादी के 73 वर्ष बाद भी जिले से महज 3 किलोमीटर दूर यह लोग आज भी उसी तरह अपनी जिंदगी जी रहे हैं, जो आजादी से पहले के हालत में थे. आज भी लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. चाहे प्रधानमंत्री आवास की योजना की बात की जाए या फिर स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनने वाले शौचालय की. किसी भी योजना का लाभ इन ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है.
आजादी के बाद भी विकास से महरुम है यह गांव, हर बार मिलता है सिर्फ आश्वासन
लोग आज भी झुग्गी झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं. वहीं जब इस संबंध में अधिकारियों से बात की तो उनका कहना है कि चुनाव चल रहे हैं, इसलिए अभी कुछ नहीं कह सकते हैं. जबकि कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने वक्त ना होने की बात कही है.