ETV Bharat / state

Duplicate fertilizer किसानों को नकली खाद दे रहा था व्यापारी, शिकायत पर सस्पेंड हुआ लाइसेंस

फेस्टिवल सीजन में नकली मावा सप्लाई होते तो सुना था, लेकिन इस समय नकली खाद सप्लाई का मामला सामने आया है. जिन किसानों को यह खाद सप्लाई की गई थी. उन्होंने इसकी शिकायत कृषि विभाग में कर दी. हालांकि शिकायत करने जाते हुए किसानों को खाद व्यापारी ने बीच में रोककर मामला सुलटाने की कोशिश जरूर की थी, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. शिकायत के कारण खाद व्यापारी का लाइसेंस रद कर दिया गया. (shivpuri duplicate fertilizer trader) (shivpuri duplicate fertilizers supplying farmers)

shivpuri duplicate fertilizer trader
किसानों को नकली खाद दे रहा था व्यापारी
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 6:43 PM IST

शिवपुरी। जिले के पिछोर तहसील क्षेत्र में किसानों को नकली खाद उपलब्ध कराकर व्यापारी मोटा मुनाफा कमा रहे हैं. अब तक पिछोर तहसील क्षेत्र में नकली खाद के कई मामले सामने आ चुके है. इसकी शिकायत भौंती थाना सहित एसडीएम पिछोर से भी दर्ज कराई जा चुकी है. ऐसी ही नकली खाद की शिकायत को लेकर इमलिया गांव के किसान एक जुट होकर पिछोर के कृषि विभाग ऑफिस जा रहे थे. जहां रास्ते में ही किसानों को रोककर नकली खाद के मामले को रफादफा करने की कोशिश खाद वितरण केंद्र के व्यापारी द्वारा की गई. (shivpuri duplicate fertilizer trader)

नकली खाद खपा रहा था व्यापारीः इमलिया गांव के रहने वाले किसान अशोक कुमार लोधी ने बताया कि उन्होंने भौंती नगर के रामनिवास गुप्ता के खाद वितरण केंद्र से खाद खरीदी थी. उस खाद को उनके द्वारा सरसों के खेतों में डाल दिया गया. परंतु जिस प्रकार से सरसों की फसल अंकुरित होनी थी. उसमें किसी भी प्रकार का कोई फायदा नहीं हुआ. खाद को जांचा तो खाद में कंकड़ युक्त काली मिट्टी मिली हुई थी. जिससे उनकी होने वाली फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. जब इसकी शिकायत करने मैं अपने गांव के अन्य किसानों के साथ पिछोर के कृषि विभाग ऑफिस आ रहे थे, तभी बीच रास्ते में खाद व्यापारियों ने रोक लिया और मामले को रफा-दफा करने की बात की गई.(trader was giving duplicate fertilizers) (shivpuri duplicate fertilizers supplying farmers)

मुरैना में 1.20 करोड़ की नकली खाद बरामद, किराए के मकान में चल रही थी फैक्ट्री

जिला पंचायत सदस्य ने सम्भाला मोर्चाः जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 15 के जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी ने बताया कि किसानों को बीच रास्ते में खाद व्यापारी के द्वारा रोककर रखा हुआ था. उन्हें मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभालना पड़ा था. जिसके बाद किसान पिछोर के कृषि विभाग के ऑफिस पहुंच सके हैं. किसानों ने नकली खाद की शिकायत संबंधित अधिकारियों को दर्ज कराई. (district panchayat member took charge)

लाइसेंस किया सस्पेंडः किसान कल्याण तथा कृषि विभाग जिला शिवपुरी के उपसंचालक यूएस तोमर ने बताया कि भौंती नगर के मैसर्स बरहा ट्रेडर्स के प्रोपराइटर रामनिवास बरिहा को एक नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण का जवाब मांगा था. परंतु आज तक उनके द्वारा स्पष्टीकरण पेश नहीं किया गया. जिन किसानों के द्वारा खाद मैसर्स बरिहा ट्रेडर्स से ली गई थी उनका सैंपल प्रयोगशाला में भेजा गया है. परिणाम आने के बाद मामला दर्ज भी किया जा सकता है. स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने पर मैसर्स बरिहा ट्रेडर्स का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है. (shivpuri license suspended on complaint) (shivpuri duplicate fertilizers supplying farmers)

शिवपुरी। जिले के पिछोर तहसील क्षेत्र में किसानों को नकली खाद उपलब्ध कराकर व्यापारी मोटा मुनाफा कमा रहे हैं. अब तक पिछोर तहसील क्षेत्र में नकली खाद के कई मामले सामने आ चुके है. इसकी शिकायत भौंती थाना सहित एसडीएम पिछोर से भी दर्ज कराई जा चुकी है. ऐसी ही नकली खाद की शिकायत को लेकर इमलिया गांव के किसान एक जुट होकर पिछोर के कृषि विभाग ऑफिस जा रहे थे. जहां रास्ते में ही किसानों को रोककर नकली खाद के मामले को रफादफा करने की कोशिश खाद वितरण केंद्र के व्यापारी द्वारा की गई. (shivpuri duplicate fertilizer trader)

नकली खाद खपा रहा था व्यापारीः इमलिया गांव के रहने वाले किसान अशोक कुमार लोधी ने बताया कि उन्होंने भौंती नगर के रामनिवास गुप्ता के खाद वितरण केंद्र से खाद खरीदी थी. उस खाद को उनके द्वारा सरसों के खेतों में डाल दिया गया. परंतु जिस प्रकार से सरसों की फसल अंकुरित होनी थी. उसमें किसी भी प्रकार का कोई फायदा नहीं हुआ. खाद को जांचा तो खाद में कंकड़ युक्त काली मिट्टी मिली हुई थी. जिससे उनकी होने वाली फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. जब इसकी शिकायत करने मैं अपने गांव के अन्य किसानों के साथ पिछोर के कृषि विभाग ऑफिस आ रहे थे, तभी बीच रास्ते में खाद व्यापारियों ने रोक लिया और मामले को रफा-दफा करने की बात की गई.(trader was giving duplicate fertilizers) (shivpuri duplicate fertilizers supplying farmers)

मुरैना में 1.20 करोड़ की नकली खाद बरामद, किराए के मकान में चल रही थी फैक्ट्री

जिला पंचायत सदस्य ने सम्भाला मोर्चाः जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 15 के जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी ने बताया कि किसानों को बीच रास्ते में खाद व्यापारी के द्वारा रोककर रखा हुआ था. उन्हें मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभालना पड़ा था. जिसके बाद किसान पिछोर के कृषि विभाग के ऑफिस पहुंच सके हैं. किसानों ने नकली खाद की शिकायत संबंधित अधिकारियों को दर्ज कराई. (district panchayat member took charge)

लाइसेंस किया सस्पेंडः किसान कल्याण तथा कृषि विभाग जिला शिवपुरी के उपसंचालक यूएस तोमर ने बताया कि भौंती नगर के मैसर्स बरहा ट्रेडर्स के प्रोपराइटर रामनिवास बरिहा को एक नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण का जवाब मांगा था. परंतु आज तक उनके द्वारा स्पष्टीकरण पेश नहीं किया गया. जिन किसानों के द्वारा खाद मैसर्स बरिहा ट्रेडर्स से ली गई थी उनका सैंपल प्रयोगशाला में भेजा गया है. परिणाम आने के बाद मामला दर्ज भी किया जा सकता है. स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने पर मैसर्स बरिहा ट्रेडर्स का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है. (shivpuri license suspended on complaint) (shivpuri duplicate fertilizers supplying farmers)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.