शिवपुरी। शहर में एबी रोड पर साफ सफाई ना होने के कारण लाइन चोक हो गई, जिससे नाली का गंदा पानी सड़कों पर आ रहा है. जिसके कारण राहगीरों को समस्या हो रही है. राजगीर ही नहीं बल्कि आसपास रहने वाले लोग भी बदबू से परेशान हैं, इसके बावजूद भी अभी तक नगर पालिका के द्वारा उचित कदम नहीं उठाए गए हैं. शिवपुरी की यह पहली जगह नहीं है इससे पहले भी शिवपुरी के कई कॉलोनियों की नालियां चोक हो चुकी हैं.
गंदे पानी से लोगों के स्वास्थ्य पर असर
नाली के गंदे पानी से लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है. इससे मलेरिया जैसी कई भयानक बीमारियां जन्म ले सकते हैं, लेकिन अभी तक नगर पालिका के द्वारा उचित कदम नहीं उठाए हैं. गंदा पानी जमा होने के कारण मच्छर भी जन्म लेते हैं जिससे आम लोगों को डेंगू जैसी बीमारियों का सामना भी करना पड़ सकता है.
गंदे पानी सड़क पर जमा होने के कारण लोगों को आने जाने में समस्या
गंदा पानी सड़क पर आ जाने के कारण लोगों को आने-जाने में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी इसी तरह की नगरपालिका की लापरवाही सामने आती रही है स्थानीय लोगों ने बताया कि ऐसी स्थिति कई दिन से बनी हुई है. सड़क पर पानी आ जाने से आने-जाने वाले राहगीरों के साथ दुर्घटना भी हो सकती है, क्योंकि सारी सड़क पर पानी भर चुका है. नगर पालिका सीएमओ से जब इस संबंध में बातचीत की गई तो उनका कहना है कि समस्या का समाधान जल्द से जल्द कराया जा रहा है.
सड़क पर पानी भरने से ट्रैफिक व्यवस्था भंग
सड़क पर पानी भर जाने से ट्राफिक व्यवस्था भी भंग हो रही है और आने जाने में लोगों को समस्या के साथ जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. अब देखना होगा कि नगरपालिका इस पर क्या कुछ कड़े कदम उठाती है.