ETV Bharat / state

Dog Bite: शिवपुरी में आवारा कुत्ते के कहर, एक ही कॉलोनी के 6 लोगों को काटा - Stray dog bites six people in Shivpuri

शिवपुरी जिले के फिजिकल थाना क्षेत्र के सहीसपुरा कॉलोनी में एक आवारा कुत्ते ने 6 लोगों को काट लिया. सभी घायलों को जिला अस्पतला में भर्ती कराया गया है.

Dog Bite
शिवपुरी में आवारा कुत्तों का बढ़ा खतरा
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 10:54 PM IST

शिवपुरी: जिले के फिजिकल थाना क्षेत्र के सहीसपुरा कॉलोनी में एक आवारा कुत्ते द्वारा लोगों को काटने की खबर है. जानकरी के अनुसार, मंगलवार शाम को सहीसपुरा कॉलोनी की गली में एक आवारा कुत्ते ने एक के बाद 6 लोगों पर हमला कर दिया. घर के बाहर बैठी 10 वर्षीय मासूम को भी कुत्ते ने नहीं छोड़ा और काट लिया है. कॉलोनी वालों ने बच्ची को काटते हुए कुत्ते को देख लिया और मौके पर पहुंचे. जिसके बाद लोगों को देख कुत्ता भाग गया.

आवारा कुत्तों का बढ़ा खतरा: उसी कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी एक 22 वर्षीय रिंकी खान को भी कुत्ते ने काटा. जिसे बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें 10 साल की मासूम मनीषा, 12 साल के कमर खान, 22 साल की रिंकी खान, 75 साल के राजा राम राठौर और 50 साल के सफीक खान कुत्ते के हमले से जख्मी हुए है. कॉलोनी की रहने वाली बुजुर्ग राजाराम राठौर ने बताया कि "मैं घर से बाजार के लिए निकला ही था कि जब तक अचानक कुत्ते ने मेरे पैर पर हमला बोल दिया."

इससे जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें

MP में जानवर पालना होगा महंगा! रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य, कोडिंग भी जरूरी

Bhopal IISER: चार भारतीय देसी नस्ल की गायों के ड्राफ्ट जीनोम का खुलासा, 6 शोधकर्ताओं को मिली सफलता

नगर पालिका को किया सूचित: कॉलोनी वासियों के अनुसार, कुत्ता पागल हो चुका था. इसीलिए कुत्ते ने कई लोगों को काट लिया है. लोगों ने बताया कि कुत्ता अभी भी मोहल्ले में घूम रहा है. आगे भी किसी को अपना शिकार बना सकता है. जल्द से जल्द नगर पालिका अमला कुत्ते को पकड़कर ले जाए, जिससे किसी को अपना शिकार ना बना सके.

शिवपुरी: जिले के फिजिकल थाना क्षेत्र के सहीसपुरा कॉलोनी में एक आवारा कुत्ते द्वारा लोगों को काटने की खबर है. जानकरी के अनुसार, मंगलवार शाम को सहीसपुरा कॉलोनी की गली में एक आवारा कुत्ते ने एक के बाद 6 लोगों पर हमला कर दिया. घर के बाहर बैठी 10 वर्षीय मासूम को भी कुत्ते ने नहीं छोड़ा और काट लिया है. कॉलोनी वालों ने बच्ची को काटते हुए कुत्ते को देख लिया और मौके पर पहुंचे. जिसके बाद लोगों को देख कुत्ता भाग गया.

आवारा कुत्तों का बढ़ा खतरा: उसी कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी एक 22 वर्षीय रिंकी खान को भी कुत्ते ने काटा. जिसे बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें 10 साल की मासूम मनीषा, 12 साल के कमर खान, 22 साल की रिंकी खान, 75 साल के राजा राम राठौर और 50 साल के सफीक खान कुत्ते के हमले से जख्मी हुए है. कॉलोनी की रहने वाली बुजुर्ग राजाराम राठौर ने बताया कि "मैं घर से बाजार के लिए निकला ही था कि जब तक अचानक कुत्ते ने मेरे पैर पर हमला बोल दिया."

इससे जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें

MP में जानवर पालना होगा महंगा! रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य, कोडिंग भी जरूरी

Bhopal IISER: चार भारतीय देसी नस्ल की गायों के ड्राफ्ट जीनोम का खुलासा, 6 शोधकर्ताओं को मिली सफलता

नगर पालिका को किया सूचित: कॉलोनी वासियों के अनुसार, कुत्ता पागल हो चुका था. इसीलिए कुत्ते ने कई लोगों को काट लिया है. लोगों ने बताया कि कुत्ता अभी भी मोहल्ले में घूम रहा है. आगे भी किसी को अपना शिकार बना सकता है. जल्द से जल्द नगर पालिका अमला कुत्ते को पकड़कर ले जाए, जिससे किसी को अपना शिकार ना बना सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.