ETV Bharat / state

आपसी विवाद के चलते एक युवक के सिर पर मारा सरिया - District Hospital

करैरा में आपसी विवाद के चलते असलम खान नाम के युवक पर सिवान और मिजान ने सरिए से हमला कर दिया. जिससे युवक बेहोश हो गया.

mutual dispute
आपसी विवाद
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 2:18 PM IST

शिवपुरी। करैरा में आपसी विवाद के चलते असलम खान नाम के युवक को सिवान और मिजान नाम के दो भाइयों ने सरिए से हमला कर घायल कर दिया. जिससे युवक तत्काल बेहोश हो गया. जब होश आया तब भी अस्पताल पहुंच चुका था.

बताया जा रहा है कि सिवान और मिजान एक गाय को भगा रहे थे. जिससे गाय असलम खान की दुकान के सामने गिर गई. रोकने पर आरोपियों ने असलम के साथ भी मारपीट की. मारपीट के बाद असलम खान रिपोर्ट लिखाने थाने चला गया.

उसके बाद शाम 7 के आसपास जब असलम अपनी दुकान को बंद कर रहा था .तभी उसके पीछे सिवान नाम के युवक ने सरिया मार दिया. उसके बाद असलम तत्काल बेहोश हो गया और मौके पर उपस्थित लोगों ने उनको पकड़ने की कोशिश की. तब वह तत्काल वहां से फरार हो गए .उसके बाद पुलिस की सहायता से जिला अस्पताल लेकर आए और उसका उपचार कराया.

शिवपुरी। करैरा में आपसी विवाद के चलते असलम खान नाम के युवक को सिवान और मिजान नाम के दो भाइयों ने सरिए से हमला कर घायल कर दिया. जिससे युवक तत्काल बेहोश हो गया. जब होश आया तब भी अस्पताल पहुंच चुका था.

बताया जा रहा है कि सिवान और मिजान एक गाय को भगा रहे थे. जिससे गाय असलम खान की दुकान के सामने गिर गई. रोकने पर आरोपियों ने असलम के साथ भी मारपीट की. मारपीट के बाद असलम खान रिपोर्ट लिखाने थाने चला गया.

उसके बाद शाम 7 के आसपास जब असलम अपनी दुकान को बंद कर रहा था .तभी उसके पीछे सिवान नाम के युवक ने सरिया मार दिया. उसके बाद असलम तत्काल बेहोश हो गया और मौके पर उपस्थित लोगों ने उनको पकड़ने की कोशिश की. तब वह तत्काल वहां से फरार हो गए .उसके बाद पुलिस की सहायता से जिला अस्पताल लेकर आए और उसका उपचार कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.