शिवपुरी। मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल अंचल में आई बाढ़ के बाद नेताओं के दौरों का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह एक दिवसीय दौरे पर शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा पहुंचे. दिग्विजय सिंह ने यहां पार्वती नदी में आए सैलाब और भारी बारिश से 2 दर्जन से अधिक गांव में हुई तबाही के बाद पीड़ितों से मुलाकात की. दिग्विजय सिंह ने पोहरी, बैराड़ तहसील का दौरा किया.
ग्रामीणों से मिलकर जानी समस्याएं
दिग्विजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और पीड़ितों को हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा भी दिलाया. पोहरी के रेस्ट हाउस पर दिग्विजय सिंह ने ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्या भी सुनी. इस दौरान कई ग्रामीणों ने पटवारियों और सचिव पर सर्वे के नाम पर 2-2 हजार रुपए मांगने का भी आरोप लगाया, जिसकर दिग्विजय सिंह ने ग्रामीणों को जल्द मदद दिलाने का भरोसा दिलाया.
बाढ़ पीड़ितों राजनीति हैं, तो कांग्रेस राजनीति कर रही है
बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनके दुख, दर्द बांटना बीजेपी की नजर में राजनीति है तो फिर हां कांग्रेस राजनीति कर रही है. वहीं नेताओं के हवाई दौरे पर तंज कसते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिनके पास समय नहीं होता वो हवाई दौरे करते हैं, जिनके पास समय ही समय है, वो जमीनी दौरे करते हैं.
सज्जन सिंह ने शिवराज और कैलाश को बताया पाखंडी, कहा- महंगाई की डायन अब मोदी की डार्लिंग हो गई
सुरेश रांठखेड़ा को डुबोने आया हूं
राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ रांठखेड़ा के बयान पर भी दिग्विजय सिंह ने पलटवार किया. रांठखेड़ा ने कहा था कि जब बाढ़ में लोग डूब रहे थे तब कांग्रेस कहां थी और दिग्विजय सिंह ने पूरी कांग्रेस को डुबो दिया है तो अब किसको डुबोने आ रहे हैं. इस बयान पर बोलते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि अब सुरेश रांठखेड़ा को डुबोने आया हूं, और रांठखेड़ा बताएं कि जब बाढ़ आई तब शिवराज कहां थे.