शिवपुरी। गुजरात से बाइक पर दिन रात सफर करते हुए भिंड लौट रहे युवक की शुक्रवार की सुबह 8 बजे शिवपुरी शहर के नजदीक सड़क हादसे में मौत हो गई. गुजरात में पेंटिंग का काम करने वाला युवक सत्यप्रकाश शर्मा लॉकडाउन की वजह से वहीं फंस गया था. इधर भिंड में पत्नी की बच्चेदानी का ऑपरेशन हुआ था.
पत्नी की हालत में सुधार ना होने पर बड़े डॉक्टर को दिखाने और पत्नी को देखने की चाह में दो अन्य युवकों के साथ एक ही बाइक से घर के लिए चल दिया. घर पहुंचने की जल्दबाजी में 33 घंटे के सफर में सिर्फ दो घंटे ही नींद ली. शिवपुरी शहर से 8 किमी दूर बिनेगा आश्रम गेट के पास एबी रोड पर मोड पर सामने आ रहे कंटेनर से टकरा गया.
मृतक युवक आठ सौ किलोमीटर चलकर आ गया था, लेकिन घर से 160 किलोमीटर पहले ही दम ताेड़ दिया. सूचना पर सतनवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दो घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. गंभीर हालत के चलते दोनों को ग्वालियर रेफर कर दिया. वहीं मृतक के परिजन शिवपुरी आए और शव लेकर ग्वालियर रवाना हो गए.
5 दिन पहले पत्नी का ऑपरेशन हुआ, घर आने से मना करने पर भी नहीं माना
मृतक के भाई कन्हैया शर्मा का कहना है कि सत्यप्रकाश की पत्नी भारतीदेवी का करीब 15 दिन पहले बच्चेदानी का ग्वालियर में ऑपरेशन हुआ था. पत्नी को देखने के लिए वह आने की बात कह रहा था. 30 अप्रैल को फोन पर बातचीत हुई थी.
बड़े भाई कन्हैया ने बताया कि उसने सत्यप्रकाश से फोन पर मना किया था, कि वह बाइक से ना आए. लेकिन सत्यप्रकाश ने बात नहीं मानी. कहने लगा कि साथ में तीन-चार लोग और आ रहे हैं. वह रात 11 बजे बाइक से चल दिया.