शिवपुरी। अक्सर लापरवाहियों के चलते सुर्खियों में रहने वाला जिला अस्पताल एक बार फिर चर्चा में हैं. मामला कोरोना वार्ड का है, जहां भर्ती टीबी के मरीज की सोमवार रात मौत हो गई. लेकिन अन्य कोरोना मरीजों के बीच लाश पांच घंटे तक पलंग पर पड़ी रही और मृतक की पत्नी पास में बैठी रही.
जानकारी के अनुसार रमेश आदिवासी 50 वर्ष निवासी ग्राम गोपालपुर को टीवी की बीमारी थी, जिसे परिजन द्वारा इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. डॉक्टरों ने रमेश को कोराेना संदिग्ध मानते हुए कोरोना वार्ड में भर्ती कर दिया. जहां सोमवार शाम चार बजे उसकी मौत हो गई. मामले की डॉक्टरों ने कोई सुध नहीं ली और शव पांच घंटे तक वहीं पलंग पर पड़ा रहा. इतना ही नहीं मृतक की पत्नी भी वहीं बैठे रही. उसके चेहरे पर सुरक्षा के लिए मास्क तक मौजूद नहीं था, जबकि कोरोना आईसीयू में पहले से चार कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं.